logo-image

रिलायंस रिटेल वेंचर्स में 3,675 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जनरल अटलांटिक

जनरल अटलांटिक 3,675 करोड़ रुपये में रिलायंस रिटेल में हिस्सा खरीदेगी. जनरल अटलांटिक इस सौदे के तहत RRVL में 0.84 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा.

Updated on: 30 Sep 2020, 09:51 AM

नई दिल्ली:

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures) ने ऐलान किया है कि अमेरिका की अग्रणी निवेश कंपनी जनरल अटलांटिक (General Atlantic) रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में निवेश करेगी. जनरल अटलांटिक 3,675 करोड़ रुपये में रिलायंस रिटेल में हिस्सा खरीदेगी. जनरल अटलांटिक इस सौदे के तहत RRVL में 0.84 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. हिस्सा खरीद के लिए रिलायंस रीटेल की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 4.285 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है.

यह भी पढ़ें: 'दुनिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है भारत' 

गौरतलब है कि सिल्वर लेक (Silver Lake) भी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में बड़ी हिस्सेदारी खरीद चुकी है. प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने 7,500 करोड़ रुपये में रिलायंस रिटेल की 1.75 फीसदी हिस्सा खरीदा है. गौरतलब है कि जियो प्लेटफॉर्म्स में सिल्वर लेक 2.08 फीसदी हिस्सेदारी खरीद चुकी है. वहीं ग्लोबल इनवेस्टमेंट एवं अमेरिकी कंपनी फर्म केकेआर (KKR & Co) 1.28 फीसदी इक्विटी के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd-RIL) की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail) में 5,550 करोड़ रूपय का निवेश करेगी.

यह भी पढ़ें:  स्रोत पर कर वसूली को लेकर आयकर विभाग ने जारी किए नए दिशानिर्देश 

जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद चुका है जनरल अटलांटिक
बता दें कि इससे पहले जनरल अटलांटिक (General Atlantic) ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स (Reliance Jio Platforms) में अल्पांश हिस्सेदारी के लिये करीब छह हजार छह सौ करोड़ रुपये का निवेश किया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने बयान दिया था कि जनरल अटलांटिक ने उसकी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 6,598.38 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस निवेश को जनरल अटलांटिक का एशिया की किसी भी कंपनी अभी तक का सबसे बड़ा निवेश माना गया था.