गांव की हर बेटी के नाम पर है फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), जानिए कैसे बदली तस्वीर

राजस्थान के राजसमंद जिले का गांव पिपलांत्री (Piplantri) सरकार की इस योजना को पूरी तरह से साकार करता हुआ दिख रहा है. दरअसल, 6 हजार की आबादी वाले इस गांव ने विश्वपटल पर महिलाओं की सुरक्षा और विकास को लेकर अपना परचम लहराया है.

राजस्थान के राजसमंद जिले का गांव पिपलांत्री (Piplantri) सरकार की इस योजना को पूरी तरह से साकार करता हुआ दिख रहा है. दरअसल, 6 हजार की आबादी वाले इस गांव ने विश्वपटल पर महिलाओं की सुरक्षा और विकास को लेकर अपना परचम लहराया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Piplantri

पिपलांत्री (Piplantri)( Photo Credit : newsnation)

Fixed Deposit-FD News: सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जरिए देश में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने की कोशिश कर रही है. साथ ही महिलाओं के सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान करने की भी कोशिश कर रही है. सरकार की इस योजना को महिला और बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय और मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है. बता दें कि राजस्थान के राजसमंद जिले का गांव पिपलांत्री (Piplantri) सरकार की इस योजना को पूरी तरह से साकार करता हुआ दिख रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में बगैर किसी टेंशन के करें निवेश, मिलेगा फिक्स्ड रिटर्न

आदर्श ग्राम के रूप में चर्चित हुआ पिपलांत्री
दरअसल, 6 हजार की आबादी वाले इस गांव ने विश्वपटल पर महिलाओं की सुरक्षा और विकास को लेकर अपना परचम लहराया है. आज इस गांव की कामयाबी दुनियाभर के मंच पर गर्व के साथ सुनाई जाती है. मौजूदा समय में इस गांव के हर व्यक्ति के पास रोजगार है. इसके अलावा गांव की हर बेटी के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) है. आज पिपलांत्री को निर्मल ग्राम, स्वजल ग्राम, आदर्श ग्राम और पर्यटक ग्राम के रूप में जाना जाने लगा है.

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट के निवेशकों के लिए खुशखबरी, अगले साल कई IPO में मिलेंगे निवेश के मौके

2005 से बदल गई गांव की सूरत
2005 से पिपलांत्री की स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन आ गया. दरअसल, 2005 में गांव के एक युवा श्याम सुंदर पालीवाल गांव के सरपंच चुने गए. पालीवाल ने पानी की समस्या का सामना कर रहे गांव को उससे उबारने की ठान ली. उन्होंने गांव के बेरोजगार युवाओं के साथ मिलकर बारिश के पानी को एकत्रित करने के लिए कई तालाब बनाए.

यह भी पढ़ें: आर्थिक अपराधियों की खैर नहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

साथ ही गांव में पौधारोपण शुरू किया और स्कूल की बिल्डिंग को ठीक कराया. देखते ही देखते गांव की तस्वीर बदल गई. मौजूदा समय में इस गांव में 25 हजार आंवले के पेड़ लगे हैं.

Fixed Deposit FD Fixed Deposit Rates राजसमंद जिला फिक्स्ड डिपॉजिट Latest Fixed Deposit News लेटेस्ट फिक्स्ड डिपॉजिट न्यूज एफडी Piplantri Shyam Sundar Paliwal Rajsamand district श्याम सुंदर पालीवाल पिपलांत्री
      
Advertisment