Amazon, Flipkart पर फेक रिव्यू देना पड़ेगा भारी, सरकार कसेगी शिकंजा

Fake reviews on e commerce: ऑनलाइन ई- कॉमर्स वेबसाइट्स पर अगर कोई भी शख्स कंपनी की साख खराब करने की इरादतन कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Fake reviews on e commerce

Fake reviews on e commerce( Photo Credit : NewsNation)

Fake reviews on e commerce: अगर आप भी ऑनलाइन खरीददारी करने के बाद अपना रिव्यू वेबसाइट पर पोस्ट करते हैं तो शतर्क हो जाइए. जरा सी भूल आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है. दरअसल अब सरकार फेक रिव्यू पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है. ऑनलाइन ई- कॉमर्स वेबसाइट्स पर अगर कोई भी शख्स कंपनी की साख खराब करने की इरादतन कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे. इसके लिए बहुत जल्द उपभोक्ता मामले का मंत्रालय और एडवरटाइजिंग स्टैंटर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) साथ मिलकर नियम बनाने जा रहे हैं. फेक रिव्यू लिखने वालों को भी खोजना एक मुश्किल काम होगा जिसके लिए मैकेनिज्म पर काम हो रहा है.

Advertisment

ताकि ग्राहक ना हों भ्रमित
जाहिर है एक फेक रिव्यू से साइट्स विजिट करने वाले दूसरे नए ग्राहकों पर इसका नेगेटिव प्रभाव पड़ता है. बैक टू बैक किसी सेवा या वस्तु के लिए फेक रिव्यू लिखे जाएं तो ग्राहक उस सामान को खरीदता ही नहीं है.

ऐसे में कंपनी के लिए सही होने पर भी माल को बेच पाना एक बड़ी चुनौती बन जाती है. क्योंकि एक ग्राहक दूसरे ग्राहक की ही बात सुनना चाहेगा और उसी पर यकीन करेगा.

ये भी पढ़ेंः ऐडटेक कंपनी Hero Vired ने थामा Delhi Capitals का हाथ, IPL के लिए हुई साझेदारी

मानक सिद्धांत बनाए जाएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय सरकार इस पर रोक लगाने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (Standard operating procedure) लेकर आएगी. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सचिव रोहित कुमार सिंह ने ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनियों के साथ इसके लिए बैठक की है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इस संबंध में कोई एसओपी है या नहीं, वहीं इस पर भी विचार किया जाएगा कि इस गतिविधी पर रोक लगाने के लिए किस तरह के मानदंड स्थापित किये जाएं. इसके लिए बैठक में शामिल सभी लोगों से भी सलाह ली जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सचिव ने की बैठक
  • गतिविधी पर रोक लगाने के लिए मानदंड स्थापित होंगे
FlipKart E- Commerce Companies Fake Reviews Fake reviews on e commerce Amazon App
      
Advertisment