खड़गे के बयान को भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने अंबेडकर विरोधी बताया
IND vs ENG: एजबेस्टन में मिली हार से बौखलाई इंग्लिश टीम, टीम इंडिया को चकमा देने के लिए हेड कोच ने बनाया ये प्लान
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता के निधन पर लोकसभा स्पीकर समेत कई नेताओं ने जताया दुख
Kaam ki Khabar: होटल और चेंजिंग रूम में घुसने से पहले ऐसे चेक करें कैमरा, महिला-पुरुष दोनों के लिए जरूरी है ये जानना
भारत की जीडीपी अन्य अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करेगी : कैलाश कुलकर्णी
2025 की पहली छमाही में पूरे भारत में 76 सौदों में 2,898 एकड़ से अधिक भूमि का हुआ लेन-देन
सावन विशेष: नीलकंठ पक्षी का महादेव से है संबंध, दर्शन से मिलता है अक्षुण्ण फल
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, शादाब-रऊफ बाहर
विपक्ष ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जदयू बोली- ‘देश में कहीं भी हो सकती हैं घटनाएं’

अब दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को सहज यात्रा का होगा अनुभव, डिजीयात्रा ऐप हुआ लॉन्च

Digiyatra App Launched Today: इस तकनीक के साथ, हवाईअड्डे में प्रवेश, सुरक्षा जांच क्षेत्रों और विमान बोर्डिंग आदि सहित सभी चौकियों पर चेहरे की पहचान प्रणाली के आधार पर यात्रियों की प्रविष्टि स्वचालित रूप से संसाधित हो जाएगी.

Digiyatra App Launched Today: इस तकनीक के साथ, हवाईअड्डे में प्रवेश, सुरक्षा जांच क्षेत्रों और विमान बोर्डिंग आदि सहित सभी चौकियों पर चेहरे की पहचान प्रणाली के आधार पर यात्रियों की प्रविष्टि स्वचालित रूप से संसाधित हो जाएगी.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Collage Maker 15 Aug 2022 04 47 PM

Digiyatra App Launched Today( Photo Credit : IANS)

Digiyatra App Launched Today: अब किसी भी एयरलाइन द्वारा दिल्ली हवाईअड्डे पर टर्मिनल 3 से उड़ान भरने वाले घरेलू यात्री सरकार की डिजीयात्रा पहल के माध्यम से हवाईअड्डे पर सहज यात्रा अनुभव ले सकते हैं. भारत सरकार की डिजीयात्रा पहल के अनुरूप, दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे ने सोमवार को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए डिजीयात्रा ऐप के बीटा वर्जन का सॉफ्ट लॉन्च किया. इस तकनीक के साथ, हवाईअड्डे में प्रवेश, सुरक्षा जांच क्षेत्रों और विमान बोर्डिंग आदि सहित सभी चौकियों पर चेहरे की पहचान प्रणाली के आधार पर यात्रियों की प्रविष्टि स्वचालित रूप से संसाधित हो जाएगी.

Advertisment

बोर्डिंग प्रक्रिया में होगी समय की बचत 
प्रौद्योगिकी बोर्डिंग प्रक्रिया को काफी तेज और अधिक सहज बना देगी क्योंकि प्रत्येक यात्री को टचपॉइंट पर तीन सेकंड से भी कम समय की आवश्यकता रह जाएगी. उनके चेहरे उनके दस्तावेजों के रूप में काम करेंगे, जैसे आईडी प्रूफ, वैक्सीन प्रूफ और बोर्डिंग पास के रूप में भी काम करेंगे. यह हवाईअड्डे पर बढ़ी हुई सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगा क्योंकि यात्री डेटा एयरलाइंस प्रस्थान नियंत्रण प्रणाली के साथ मान्य है, जिससे केवल नामित यात्री ही टर्मिनल में प्रवेश कर सकते हैं. पूरी प्रक्रिया बिना-हस्तक्षेप और स्वचालित है जिससे सीआईएसएफ, एयरलाइंस और अन्य जैसे हितधारकों के लिए कर्मचारियों का अनुकूलन होता है.

ये भी पढ़ेंः Deutsche Bank के पूर्व को- सीईओ का निधन, 59 साल के थे Anshu Jain

20,000 यात्रियों पर हुआ सफल परीक्षण
दिल्ली हवाईअड्डा देश में इस प्रणाली को शुरू करने वाले पहले कुछ हवाईअड्डों में से एक है. डीआईएएल ने दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर आवश्यक सुविधा स्थापित की थी और पहले ही इसका परीक्षण कर लिया था. परीक्षण के दौरान सुविधा का उपयोग करने के बाद लगभग 20,000 यात्रियों को सहज और सुरक्षित यात्रा का अनुभव हुआ. डिजीयात्रा ऐप का बीटा वर्जन वर्तमान में प्लेस्टोर (एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए) पर उपलब्ध है. वही ऐप कुछ ही हफ्तों में ऐप स्टोर (आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए) पर उपलब्ध हो जाएगा. किसी भी एयरलाइन द्वारा टर्मिनल 3 से उड़ान भरने वाले घरेलू यात्री ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और हवाईअड्डे पर सहज यात्रा अनुभव देखने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

DigiYatra App Delhi Airport Launches Digiyatra App Digiyatra App For Travellers
      
Advertisment