Success Story: वैसे तो कोरोना पूरी दुनिया के लिए महामारी थी. लोगों के सामने खाने-पीने तक संकट आ गया था. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनका भाग्य बनाने में कोरोना महामारी का बड़ा हाथ है. कई लोग कोरोना की वजह से ही करोड़पति बन सके. इनमे की यूट्यूबर हैं तो कई शेयर मार्केट में काम करने वाले लोग. खान सर से लेकर अवध ओझा तक कई ऐसे लोग कोरोना के बाद चमके जिसके पीछे सिर्फ सोशल मीडिया है. यहां भी एक ऐसे ही युवा की बात हो रही है. जिसके पीछे कोरोना का बड़ा हाथ है. जी हां स्विगी फूड डिलीवरी बॉय से करोडपति बनने के सफर में जीत की जिंदगी में सोशल मीडिया ने बड़ी भूमिका निभाई है..
यह भी पढे़ें : Good News: लो...जी हरियाणा वालों की हुई चांदी, इस योजना के तहत मिलेगा 88,000 रुपए का बीमा कवर, जश्न का माहौल
करियर ने लिया यू-टर्न
दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान लाखों युवाओं की तरह जीत की भी नौकरी छूट गई थी. लेकिन कई लोगों ने समय का सही युटलाइज किया. ऐसे ही इस युवा ने भी डिजिटल मार्केटिंग की ओर रुख किया और उसे सीखा. मेहनत और काफी रिसर्च के बाद उन्होंने इस मार्केटिंग विधा में महारत हासिल की. उसके बाद साल 2021 में अपनी खुद की कंपनी की शुरुआत की. इस कंपनी के माध्यम से जीत ने छोटे व्यापारियों डिजिटल मार्केटिंग सिखाने में मदद की. सिर्फ कुछ ही माह की मेहनत के बाद कंपनी से लाखों की संख्या में व्यापारी और स्टूडेंट्स जुड़ गए..
सोशल मीडिया पर बनाई पहचान
डिजिटल मार्केटिंग के अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर भी हाथ आजमाया और सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की. यहां भी जीत को कामयाबी हासिल हुई. मौजूदा समय वह इन्फ्लूएसर के तौर पर बिजनेस, पर्सनल ग्रोथ और डिजिटल मार्केटिंग के टिप्स देते हैं. उनके इस यूट्यूब चैनल के लाखों सब्सक्राइबर्स हैं. जीत ने 2021 में “कोचिंग किंग” नाम से एक बुक भी लिखी है, जिसे काफी पसंद किया गया. मौजूदा समय में वह अपनी मेहनत के दम पर लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं.