Closing Bell 9 Feb 2021: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानि मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 19.69 प्वाइंट की नरमी के साथ 51,329.08 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 6.50 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,109.30 के स्तर पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 135.46 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,484.23 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 48.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,164.15 के भाव पर खुला था. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 51,835.86 और निफ्टी ने 15,257.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा, बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में टाटा केमिकल्स, इंडस टावर्स, पेज इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, वोल्टास, आरती इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ, पीएनबी, महानगर गैस, एमआरएफ, आईजीएल, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, वेदांता, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, टीवीएस मोटर, जिंदल स्टील, टोरेंट पावर, बर्जर पेंट्स, वोडाफोन आइडिया, हेवेल्स इंडिया, लार्सन, एक्सिस बैंक, मुथूट फाइनेंस, मैक्स फाइनेंशियल, विप्रो और मारूति सुजूकी हरे निशान में बंद हुए.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं दूसरी ओर बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, टोरेंट फार्मा, आईओसी, सनटीवी नेटवर्क, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, भेल, एचडीएफसी एएमसी, नाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, बोस, बजाज ऑटो, यूनाइटेड स्प्रिट्स, क्यूमिंस, एल एंड टी फाइनेंस, एसआरएफ, इंटरग्लोब एविएशन, एल एंड टी फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, डिवीस लैब्स, कोल इंडिया, इंफो एज, आईटीसी, केनरा बैंक, जी इंटरटेनमेंट, एक्साइड इंडस्ट्रीज, पावर फाइनेंस, बाटा इंडिया, सीमेंस और माइंडट्री गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: भारत में चीन की कंपनियों के कामकाज को लेकर अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 19.69 प्वाइंट की नरमी के साथ 51,329.08 के स्तर पर बंद हुआ
- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 51,835.86 और निफ्टी ने 15,257.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ
Source : News Nation Bureau