Closing Bell 8 Oct 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हुआ. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 303.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,182.67 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 95.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,834.60 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: सब्जियों के बाद अब दाल की कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का गणित
आज के शुरुआती कारोबार में 325.37 प्वाइंट बढ़कर खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 325.37 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,204.32 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 96.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,835.40 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में विप्रो, माइंडट्री, केडिला हेल्थ, सिप्ला, वोडाफोन आइडिया, भेल, टीसीएस, बायोकॉन, भारती इंफ्राटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इंफोसिस, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचसीएल टेक, एसआरएफ, एचडीएफसी बैंक, मदरसनसुमी, सन फार्मा, वोल्टास, एसीसी, टोरेंट फार्मा, आईजीएल, अरोबिंदो फार्मा, ग्लेनमार्क, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, टेक महिंद्रा, ल्युपिन, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और बंधन बैंक हरे निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP में 9.6 फीसदी गिरावट का अनुमान: World Bank
वहीं दूसरी ओर वेदांता, अडानी इंटरप्राइजेज, ओएनजीसी, गेल, बोस, मुथूट फाइनेंस, टाटा पावर, पेज इंडस्ट्रीज आरबीएल बैंक, यूनाइटेड स्प्रिट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, आयशर मोटर्स, आईटीसी, नाल्को, टोरेंट पावर, चोलामंडलम, कोल इंडिया, पीवीआर और रिलायंस गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: कपास को लेकर बड़ी खबर, नमी ज्यादा होने से नहीं हो पा रही है सरकारी खरीद
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)