सब्जियों के बाद अब दाल की कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का गणित

पिछले एक माह के दौरान तीनों ही दालों की कीमतों में दस से 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दाल कारोबारियों के मुताबिक कीमत बढ़ने की वजह एमएसपी की बढ़ती कीमत और चने की दाल में महंगाई के कारण अन्य दालों की कीमत भी बढ़ रही है.

पिछले एक माह के दौरान तीनों ही दालों की कीमतों में दस से 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दाल कारोबारियों के मुताबिक कीमत बढ़ने की वजह एमएसपी की बढ़ती कीमत और चने की दाल में महंगाई के कारण अन्य दालों की कीमत भी बढ़ रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Pulses

दाल (Pulses) ( Photo Credit : newsnation)

आम उपभोक्ता के संकट कम होने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं. सब्जियों के बाद दालें (Pulses) भी किचन का बजट बिगाड़ रही है। एक माह के भीतर ही दाल की कीमतें 20 से 25 फीसदी तक उछाल आया है. अरहर, उड़द, मूंग, चना सहित सभी दालों के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ी कीमतों से मध्यम व निम्न वर्गीय परिवारों का बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया है. अरहर, चना, उड़द की दाल को आमतौर पर सभी घरों में पसंद किया जाता है. पिछले एक माह के दौरान तीनों ही दालों की कीमतों में दस से 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दाल कारोबारियों के मुताबिक कीमत बढ़ने की वजह एमएसपी की बढ़ती कीमत और चने की दाल में महंगाई के कारण अन्य दालों की कीमत भी बढ़ रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP में 9.6 फीसदी गिरावट का अनुमान: World Bank

उड़द के भाव 20 से 25 फीसदी तक दाम बढ़े
वहीं देश में इस साल उड़द की पैदावार कम होने के कारण भी उड़द के भाव 20 से 25 फीसदी तक दाम बढ़ गए हैं. हालांकि दाल मंडियों में पिछले 4 साल में 10 रुपये प्रति किलो भाव बढ़े हैं. व्यापारियों का कहना है मंडी टैक्स के कारण 5 रुपए प्रति किलो भाव दालों के बढ़ रहे हैं. अगर मंडी टेक्स को कम कर दिया जाए तो ही दालों की कीमत कम हो सकती है. दालों की बढ़ती कीमतों का असर दुकानदार और गृहणियों पर भी असर पड़ रहा है. बढ़ती कीमतों के कारण दाल की बिक्री प्रभावित हो रही है. वहीं गृहणियों के रसोई का गणित गड़बड़ा रहा है.

यह भी पढ़ें: कपास को लेकर बड़ी खबर, नमी ज्यादा होने से नहीं हो पा रही है सरकारी खरीद 

दालों का खुदरा भाव
उड़द-120 से 130 रुपये प्रति किलो, उड़द छिलका-100 से 115 रुपये प्रति किलो, मूंग-110से 115 रुपये प्रति किलो, मूंग छिलका दाल-92 से 105 रुपये प्रति किलो, चना भाव-80 से 85 रुपये प्रति किलो, अरहर दाल-125 से 130 रुपये प्रति किलो.

Jaipur pulses Pulses News Pulses Traders Pulses Price Latest Pulses News Pulses Sowing जयपुर Tur Dal दाल दलहन की ताजा खबर दलहन दलहन कारोबारी
      
Advertisment