/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/05/share-market1-37.jpg)
Closing Bell 5 Oct 2020( Photo Credit : newsnation)
Closing Bell 5 Oct 2020: हफ्ते पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 276.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,973.70 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 86.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,503.35 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: स्टील की कीमतों में जोरदार उछाल, जानिए क्यों बढ़ रहे हैं दाम
शुरुआती कारोबार में आज 259.73 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 259.73 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,956.78 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 70.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,487.80 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में टीसीएसस, विप्रो, अडानी इंटरप्राइजेज, टाटा स्टील, केडिला हेल्थ, मेरिको, भारत फोर्ज, अरोबिंदो फार्मा, सन फार्मा, हिंडाल्को, गोदरेज कंज्यूमर, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, पेट्रोनेट एलएनजी, टेक महिंद्रा, डिवीस लैब्स, बंधन बैंक, अपोलो हास्पिटल, आईओसी, टाटा केमिकल्स, डीएलएफ, एक्साइड इंडस्ट्रीज, इंटरग्लोब एविएशन, इंडसइंड बैंक, मदरसनसुमी, पीरामल इंटरप्राइजेज और ग्लेनमार्क मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: कंपनियों के निवेश और पूंजीगत खर्चों की समीक्षा के लिए कल वित्त मंत्री की अहम बैठक
वहीं दूसरी ओर पेज इंडस्ट्रीज, एस्कॉर्ट्स, आरईसी, इंफो एज, आईजीएल, बजाज फिनसर्व, श्रीसीमेंट्स, वोडाफोन आइडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जी इंटरटेनमेंट, चोलामंडलम, पीवीआर, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, गेल, पावर फाइनेंस, एलएंडटी फाइनेंस, टीवीएस मोटर और आरबीएल बैंक कमजोरी के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: मंडी शुल्क घटाने की मांग को लेकर 12 दिन से हड़ताल पर हैं इस राज्य के व्यापारी
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)