logo-image

Closing Bell 5 June 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 307 प्वाइंट चढ़ा, निफ्टी 10,100 के ऊपर बंद

Closing Bell 5 June 2020: शुक्रवार (5 जून 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 306.54 प्वाइंट की मजबूती के साथ 34,287.24 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 05 Jun 2020, 03:45 PM

मुंबई:

Closing Bell 5 June 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कारोबार के अंत में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. शुक्रवार (5 जून 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 306.54 प्वाइंट की मजबूती के साथ 34,287.24 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 113.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,142.15 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: RBI ने ग्राहकों की सुविधा के लिए पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (Payments Infrastructure Development Fund) बनाने का किया ऐलान

आज शुरुआती कारोबार में 217.85 प्वाइंट बढ़कर खुला था सेंसेक्स
शुक्रवार (5 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 217.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 34,198.55 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 64.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,093.80 के भाव पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार (5 जून) को कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, एसबीआई, टाटा स्टील, हिंडाल्को, आईओसी, बजाज फाइनेंस, यूपीएल, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, श्री सीमेंट्स, लार्सन, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वेदांता, विप्रो, मारूति सुजूकी, डॉ रेड्डीज लैब्स, गेल और हीरो मोटोकॉर्प मजबूती के साथ में बंद हुए. वहीं दूसरी ओर टीसीएस, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान युनिलीवर, सिप्ला, नेस्ले, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज कमजोरी के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: अगर ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर तो कोरोना काल में सबसे पहले इस खबर को पढ़ें

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)