logo-image

Closing Bell 5 July 2021: शेयर बाजार में उछाल, 395 प्वाइंट उछलकर सेंसेक्स बंद, निफ्टी भी 15,800 के ऊपर

Closing Bell 5 July 2021: आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 395.33 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,880 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 05 Jul 2021, 03:38 PM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 395.33 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,880 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी (Nifty) 112.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,834.35 के स्तर पर बंद हुआ

मुंबई:

Closing Bell 5 July 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को कारोबार के आखिरी में शेयर बाजार में उछाल के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 395.33 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,880 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 112.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,834.35 के स्तर पर बंद हुआ.  आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 198.22 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,682.89 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 71.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,793.40 के स्तर पर खुला था.  

यह भी पढ़ें: मनु जैन ने भारत में एमआई को शीर्ष प्रीमियम ब्रांड बनाने की ठानी

पिछले हफ्ते शुक्रवार को 166.07 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स 166.07 प्वाइंट यानी 0.32 फीसदी की मजबूती की साथ 52,484.67 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 42.20 प्वाइंट यानी 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 15,722.20 के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 41.92 प्वाइंट बढ़कर 52,360.52 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 17.70 प्वाइंट बढ़कर 15,697.70 के स्तर पर खुला था.

पिछले हफ्ते गुरुवार को कमजोरी के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी 
पिछले हफ्ते गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था. गुरुवार को सेंसेक्स 164.11 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,318.60 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 41.50 प्वाइंट यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 15,680.00 के स्तर पर बंद हुआ था.

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में मुथूट फाइनेंस, आईआरसीटीसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा पावर, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, वोडाफोन आइडिया, वेदांता, हेवेल्स इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर, डीएलएफ, हिंडाल्को, नाल्को, मेट्रोपोलिस, इंडियन होटल्स, इंफो एज, बोस और रेमको सीमेंट्स मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर एनएमडीसी, अडानी इंटरप्राइजेज, ग्रेन्युल्स इंडिया, आरती इंडस्ट्रीज, आरती इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: पिछले 12 महीनों में, मिडकैप के 83 प्रतिशत की तुलना में निफ्टी में 53 प्रतिशत की वृद्धि

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)