logo-image

Closing Bell 4 May 2021: सेंसेक्स 465 प्वाइंट और निफ्टी 138 प्वाइंट लुढ़ककर बंद

Closing Bell 4 May 2021: आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 465.01 प्वाइंट की गिरावट के साथ 48,253.51 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 04 May 2021, 03:37 PM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 465.01 प्वाइंट की गिरावट के साथ 48,253.51 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी (Nifty) 137.65 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,496.50 के स्तर पर बंद हुआ 

मुंबई:

Closing Bell 4 May 2021: मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market Update) में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 465.01 प्वाइंट की गिरावट के साथ 48,253.51 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 137.65 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,496.50 के स्तर पर बंद हुआ. आज के शुरुआती कारोबार में बाजार में उथल-पुथल के बीच सुबह के कारोबार के दौरान कई शेयरों में मामूली तेजी देखी गई थी.

यह भी पढ़ें: SBI के ग्राहकों को बड़ी राहत, अब घर बैठे करा सकते हैं KYC अपडेट

बता दें कि सुबह 10.10 बजे के आसपास, सेंसेक्स 48,791.31 पर कारोबार कर रहा था, जो कि 48.718.52 के पिछले बंद से 72.79 अंक या 0.15 प्रतिशत अधिक था. यह 48,881.63 पर खुला और अब तक 48,996.53 का इंट्रा-डे हाई और 48,521.85 अंक का निचला स्तर छू चुका था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 उस वक्त ,. पर कारोबार कर रहा था, जो कि 21.20 अंक या 0.14 प्रतिशत था.
 
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें 

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में टाटा केमिकल्स, एलएंडटी टेक्नोलॉजी, जुबलिएंट फूड, ग्लेनमार्क, नवीन फ्लूरीन, सिप्ला, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, इंडस टावर्स, सन टीवी नेटवर्क, पीरामल इंटरप्राइजेज, इंटरग्लोब एविएशन, जिंदल स्टील, डॉ लाल पैथलैब, ग्रेन्युल्स इंडिया, पीवीआर और डॉ रेड्डीज लैब्स गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, गेल, मेरिको, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एसआरएफ, भारत फोर्ज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, वेदांता, भारत इलेक्ट्रिक और केनरा बैंक मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: इस बैंक में है अकाउंट तो पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर, जानिए क्यों RBI ने लगाया 40 लाख रुपये का जुर्माना

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)