Closing Bell 30 Oct 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 135.78 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,614.07 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 28.40 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,642.40 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के नए नियम से खिलौना कारोबारियों के सामने खड़ी हुई बड़ी मुश्किल
शुरुआती कारोबार में आज 29.97 प्वाइंट की बढ़त के साथ खुला था सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 29.97 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,779.82 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 7.65 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,678.45 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, एमआरएफ, बैंक ऑफ बड़ौदा, गोदरेज कंज्यूमर, हिंदुस्तान युनिलीवर, आयशर मोटर्स, जुबलिएंट फूड, आईसीआईसीआई बैंक, मारूति सुजूकी, बजाज फाइनेंस, अपोलो टायर्स, ल्युपिन, सीमेंस, कोटक महिंद्रा, इंटरग्लोब एविएशन, ब्रिटानिया, डाबर इंडिया, अशोक लीलैंड और बंधन बैंक गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: जुलाई-सितंबर के दौरान सोने की ग्लोबल डिमांड 19 फीसदी घटी: WGC
वहीं दूसरी ओर चोलामंडलम, टीवीएस मोटर, वोडाफोन आइडिया, अडानी पोर्ट्स, जी इंटरटेनमेंट, एचपीसीएल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पीरामल इंटरप्राइजेज, बीपीसीएल, डीएलएफ, कोल इंडिया, अमारा राजा बैट्री, टोरेंट पावर, अंबुजा सीमेंट्स, पावर फाइनेंस, टाटा स्टील, सन फार्मा, एनएमडीसी, यूनाइटेड ब्रेवरीज, हिंडाल्को और टोरेंट फार्मा हरे निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में निवेशकों ने किया रिकॉर्ड निवेश, जानिए क्यों
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)