logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Closing Bell 30 July 2020: ऊपरी स्तरों पर नहीं टिक पाया बाजार, सेंसेक्स 335 प्वाइंट गिरकर हुआ बंद

Closing Bell 30 July 2020: गुरुवार (30 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 335.06 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,736.07 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 30 Jul 2020, 03:39 PM

मुंबई:

Closing Bell 30 July 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. गुरुवार (30 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 335.06 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,736.07 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 100.70 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,102.15 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: कोविड-19 की वजह से भारत में अप्रैल-जून में 70 फीसदी घटी सोने की मांग

शुरुआती कारोबार में आज सुबह 191.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
गुरुवार (30 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 191.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,262.83 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 51.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,254.30 के भाव पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार (30 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में बीपीसीएल, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, इंडसइंड बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, पीवीआर, एसआरएफ, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, भेल, आरबीएल बैंक, आईओसी, इक्विटास होल्डिंग, अशोक लीलेंड, मुथूट फाइनेंस, पीरामल इंटरप्राइजेज, एनसीसी, एलआईसी हाउसिंग, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, सेल, एलएंडटी फाइनेंस, उज्जीवन फाइनेंशियल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, चोलामंडलम, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, पीएनबी, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, हीरो मोटोकॉर्प, रेमको सीमेंट्स, भारती एयरटेल, अडानी इंटरप्राइजेज, एसबीआई, वोडाफोन आइडिया, ग्रासिम, भारती इंफ्राटेल, नाल्को, गेल, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, महानगर गैस, अपोलो टायर्स और कोल इंडिया गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: अप्रैल-जून में 11 फीसदी घट गई सोने की वैश्विक मांग, लेकिन ETF में निवेश बढ़ा

वहीं दूसरी ओर डिवीस लैब्स, जुबलिएंट फूड, डॉ रेड्डीज लैब्स, अपोलो हास्पिटल, एनआईआईटी टेक, ग्लेनमार्क, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सन फार्मा, इंटरग्लोब एविएशन, ल्युपिन, अमारा राजा बैट्री, अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी, पेज इंडस्ट्रीज, विप्रो, टोरेंट फार्मा, बायोकॉन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, माइंडट्री, केडिला हेल्थ, मदरसनसुमी, हेवेल्स इंडिया, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, वेदांता, इंफो एज, मारूति सुजूकी, वोल्टास और सिप्ला मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों को SEBI ने दी बड़ी राहत, अब 15 सितंबर तक जारी कर सकेंगे वित्तीय नतीजे

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)