/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/30/sensex-nifty-27.jpg)
Closing Bell 30 Dec 2020( Photo Credit : newsnation)
Closing Bell 30 Dec 2020: बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 133.14 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,746.22 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 49.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,981.95 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 47,807.85 और निफ्टी ने 13,997 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: गैस की बढ़ती कमी के बीच कंगाल पाकिस्तान सबसे महंगे दाम पर LNG खरीदेगा
आज 175.95 प्वाइंट की तेजी के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 175.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 47,789.03 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 48.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,980.90 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: इस्लामिक बैंकिंग क्या है और कैसे काम करता है, जानिए इसके बारे में सबकुछ
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में सेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, रेमको सीमेंट्स, जीएमआर इंफ्रा, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, श्री सीमेंट्स, अंबुजा सीमेंट्स, जिंदल स्टील, ग्रासिम, यूपीएल, केनरा बैंक, बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स, मारूति सुजूकी, डाबर इंडिया, एसीसी, डीएलएफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टेक महिंद्रा मजबूती के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर आरईसी, बंधन बैंक, इंडसइंड बैंक, इंडस टावर, पावर फाइनेंस, पीएनबी, नाल्को, महानगर गैस, भारत फोर्ज, सन फार्मा, आईजीएल, सन टीवी नेटवर्क, टाटा पावर, मेरिको, एल एंड टी फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एक्सिस बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, भारती एयरटेल और जुबलिएंट फूड गिरावट के साथ बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: सरल जीवन बीमा पॉलिसी 1 जनवरी से हो रही है शुरू, जानिए आपको क्या मिलेगा फायदा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)