logo-image

Closing Bell 3 Nov 2020: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में रौनक, 504 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

Closing Bell 3 Nov 2020: कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 503.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,261.13 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 03 Nov 2020, 03:37 PM

मुंबई:

Closing Bell 3 Nov 2020: आज कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार हुआ. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 503.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,261.13 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 144.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,813.50 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में लोन मोरेटोरियम मामले की सुनवाई 5 नवंबर के लिए टली

शुरुआती कारोबार में आज 233.17 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 233.17 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,990.75 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,734.45 के भाव पर खुला था.  

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
 
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में केडिला हेल्थ, आईसीआईसीआई बैंक, जिंदल स्टील, हिंडाल्को, इंटरग्लोब एविएशन, एसबीआई, एचडीएफसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, फेडरल बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, रेमको सीमेंट्स, इंडसइंड बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आयशर मोटर्स, ल्युपिन, बंधन बैंक, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी बैंक, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, आरबीएल बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, बोस, अपोलो हास्पिटल, एचडीएफसी लाइफ, डाबर इंडिया, लार्सन, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, गोदरेज कंज्यूमर और टाटा पावर मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड की 6 बंद योजनाओं को मिले 438 करोड़ रुपये

वहीं दूसरी ओर गोदरेज प्रॉपर्टीज, यूपीएल, मुथूट फाइनेंस, एनटीपीसी, वोडाफोन आइडिया, सन टीवी नेटवर्क, रिलायंस, वोल्टास, कोलगेट, एलएंडटी फाइनेंस, टाटा केमिकल्स, एचपीसीएल, एचसीएल टेक, अडानी पोर्ट्स और जीएमआर इंफ्रा गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश की इच्छा रखने वालों के लिए आई बड़ी खबर, जानिए क्या

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)