logo-image

Closing Bell 28 Dec 2020: जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ मार्केट, निफ्टी 13,850 के ऊपर बंद

Closing Bell 28 Dec 2020: कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 380.21 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,353.75 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 28 Dec 2020, 03:40 PM

मुंबई :

Closing Bell 28 Dec 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 380.21 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,353.75 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 123.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,873.20 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 47,406.72 और निफ्टी ने 13,885.30 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.

यह भी पढ़ें: नए साल में 63,000 रुपये के भाव तक पहुंच सकता है सोना, जानकारों ने जताया अनुमान

180.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 180.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,153.59 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,815.15 के भाव पर खुला था.

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में सेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, मदरसनसुमी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, नाल्को, आरबीएल बैंक, भेल, टाटा पावर, एलएंडटी फाइनेंस, केनरा बैंक, जिंदल स्टील, अडानी इंटरप्राइजेज, फेडरल बैंक, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई, टाइटन कंपनी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मजबूती के साथ बंद हुए. 

यह भी पढ़ें: डिजिटल मोड के जरिए गोल्ड बॉन्ड खरीदने वालों को मिलेगा डिस्काउंट, जानिए कितना

वहीं दूसरी ओर बायोकॉन, एस्कॉर्ट्स, इंडस टावर्स, अपोलो हॉस्पिटल, क्यूमिंस, केडिला हेल्थ, एसआरएफ, श्रीसीमेंट्स, हिंदुस्तान युनिलीवर, सन फार्मा, ब्रिटानिया, भारत इलेक्ट्रिक, डॉ रेड्डीज लैब्स, बजाज फिनसर्व और भारत फोर्ज गिरावट के साथ बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: डिजिटल मोड के जरिए गोल्ड बॉन्ड खरीदने वालों को मिलेगा डिस्काउंट, जानिए कितना

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)