Closing Bell 27 Nov 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में हल्की नरमी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 110.02 प्वाइंट की गिरावट के साथ 44,149.72 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 18.05 प्वाइंट की गिरावट के साथ 12,968.95 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Burger King के IPO का प्राइस बैंड हुआ तय, 2 दिसंबर को आएगा इश्यू
आज शुरुआती कारोबार में 65.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 65.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,325.03 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 25.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,012.05 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में महानगर गैस, आईजीएल, क्यूमिंस, चोलामंडलम, एलएंडटी फाइनेंस, एक्साइड इंडस्ट्रीज, केडिला हेल्थ, अमारा राजा बैट्री, अपोलो टायर्स, टीवीएस मोटर, सन टीवी नेटवर्क, वोल्टास, फेडरल बैंक, भेल, पीएनबी, सेल, एशियन पेंट्स, मदरसनसुमी, टाटा पावर, जीएमआर इंफ्रा, अशोक लीलैंड, केनरा बैंक, रेमको सीमेंट्स और हीरो मोटोकॉर्प मजबूती के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, एचपीसीएल, मेरिको, पेट्रोनेट एलएनजी, एक्सिस बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, यूनाइटेड स्प्रिट्स, एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल, हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज लैब्स, रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए बड़ी खबर, शुल्क और टैक्स के बारे में दिए गए सुझाव पर विचार कर रहा है वित्त मंत्रालय
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)