logo-image

Closing Bell 26 Oct 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 500 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का

Closing Bell 26 Oct 2020: कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 540 प्वाइंट की गिरावट के साथ 40,145.50 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 26 Oct 2020, 03:39 PM

मुंबई:

Closing Bell 26 Oct 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 540 प्वाइंट की गिरावट के साथ 40,145.50 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 162.60 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,767.75 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: RIL के साथ सौदा स्थगित रखने के मध्यस्थता फोरम के आदेश को चुनौती दे सकता है फ्यूचर ग्रुप

शुरुआती कारोबार में आज 35.74 प्वाइंट की नरमी के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 35.74 प्वाइंट की नरमी के साथ 40,649.76 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 7.05 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 11,937.40 के भाव पर खुला था.  

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
 
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, जिंदल स्टील, एचपीसीएल, जी इंटरटेनमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, यूपीएल, इंफो एज, अशोक लीलेंड, टेक महिंद्रा, रेमको सीमेंट्स, जीएमआर इंफ्रा, आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक, पीवीआर, एसबीआई, टीवीएस मोटर, सेल, मेरिको, एसबीआई, ल्यूपिन, एक्सिस बैंक, मंदरसनसुमी, बोस, भारत इलेक्ट्रिक, बंधन बैंक, डीएलएफ, टोरेंट फार्मा, कोल इंडिया, टाटा पावर, टाटा मोटर्स, मैक्स फाइनेंशियल, सन टीवी नेटवर्क और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस के विज्ञापनों को लेकर नए नियम लाने की तैयारी कर रहा है IRDA, पढ़ें पूरी खबर

वहीं दूसरी ओर नेस्ले, पीएनबी, एचडीएफसी लाइफ, कोटक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, भेल, लार्सन, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, हिंदुस्तान युनिलीवर, ब्रिटानिया और एचडीएफसी मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: LIC के IPO का इंतजार कर रहे निवेशकों को लगा झटका, जानिए क्या हुआ

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)