logo-image

Closing Bell 26 Aug 2021: मंथली एक्सपायरी पर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Closing Bell 26 Aug 2021: आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 4.89 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 55,949.10 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 26 Aug 2021, 03:37 PM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 4.89 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 55,949.10 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी (Nifty) 2.25 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 16,636.90 के स्तर पर बंद हुआ

मुंबई:

Closing Bell 26 Aug 2021: मंथली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को कारोबार के आखिर में शेयर बाजार में बेहद मामूली बढ़त के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 4.89 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 55,949.10 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 2.25 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 16,636.90 के स्तर पर बंद हुआ.  आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 44.2 प्वाइंट की बढ़त के साथ 55,988.41 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 6.7 प्वाइंट की नरमी के साथ 16,627.95 के स्तर पर खुला था. 

यह भी पढ़ें: RBI ने इन 3 सहकारी बैंक पर लगाया जुर्माना, जानिए किस वजह हुई ये कार्रवाई

बुधवार को 14.77 प्वाइंट की नरमी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 14.77 प्वाइंट की नरमी के साथ 55,944.21 स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.05 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,634.65 के स्तर पर बंद हुआ था.

मंगलवार को 403.19 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 403.19 प्वाइंट की मजबूती के साथ 55,958.98 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 128.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,624.60 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 91.32 प्वाइंट की मजबूती के साथ 55,647.11 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 64.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,561.40 के स्तर पर खुला था. 

सोमवार को 226.47 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स 
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 226.47 प्वाइंट की तेजी के साथ 55,555.79 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,496.45 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 366.52 प्वाइंट की मजबूती के साथ 55,695.84 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 141.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,592.25 के स्तर पर खुला था. 

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, चोला इन्वेस्टमेंट, ट्रेंट, ब्रिटानिया, इंटरग्लोब एविएशन, मेरिको, गोदरेज प्रॉपर्टीज, कंटेनर कॉर्पोरेशन, एसआरएफ, एचडीएफसी लाइफ, एल्केम लैब, एलएंडटी फाइनेंस और बीपीसीएल हरे निशान में बंद हुए. वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, एनएमडीसी, भारती एयरटेल, सेल, नाल्को, फेडरल बैंक, इंडसटावर, भेल कमजोरी के साथ बंद हुए.
 
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)