logo-image

Closing Bell 24 Aug 2021: 403 प्वाइंट उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 16,600 के ऊपर

Closing Bell 24 Aug 2021: आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 403.19 प्वाइंट की मजबूती के साथ 55,958.98 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 24 Aug 2021, 03:45 PM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 403.19 प्वाइंट की मजबूती के साथ 55,958.98 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी (Nifty) 128.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,624.60 के स्तर पर बंद हुआ
     

मुंबई:

Closing Bell 24 Aug 2021: मंगलवार को कारोबार के आखिर में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 403.19 प्वाइंट की मजबूती के साथ 55,958.98 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 128.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,624.60 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 91.32 प्वाइंट की मजबूती के साथ 55,647.11 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 64.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,561.40 के स्तर पर खुला था. 

यह भी पढ़ें: महामारी ने एशिया-प्रशांत में 75-80 मिलियन से ज्यादा लोगों को गरीबी में धकेला

सोमवार को 226.47 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स 
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 226.47 प्वाइंट की तेजी के साथ 55,555.79 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,496.45 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 366.52 प्वाइंट की मजबूती के साथ 55,695.84 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 141.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,592.25 के स्तर पर खुला था. 

शुक्रवार को 300.17 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 300.17 प्वाइंट की गिरावट के साथ 55,329.32 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 118.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 16,450.50 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 470.36 प्वाइंट की गिरावट के साथ 55,159.13 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 186.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 16,382.50 के स्तर पर खुला था.  

पिछले हफ्ते बुधवार को 162.78 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 162.78 प्वाइंट की गिरावट के साथ 55,629.49 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.75 प्वाइंट की गिरावट के साथ 16,568.85 के स्तर पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 281.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,073.31 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 77.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,691.95 के स्तर पर खुला था.  

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में बजाज फिनसर्व, नाल्को, एनएमडीसी, इंफो ऐज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, बायोकॉन, सन टीवी नेवर्क, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, वेदांता और वोडाफोन आइडिया मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर डाबर इंडिया, एलएंडटी टेक्नोलॉजी, जुबलिएंट फूड, गोदरेज कंज्यूमर, एलएंडटी टेक्नोलॉजी गिरावट के साथ बंद हुए.
 
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)