logo-image

Closing Bell 23 Oct 2020: सेंसेक्स 127 अंक बढ़कर हुआ बंद, निफ्टी में भी 34 प्वाइंट की मजबूती

Closing Bell 23 Oct 2020: आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 127.01 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,685.50 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 23 Oct 2020, 03:40 PM

मुंबई:

Closing Bell 23 Oct 2020: आज कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हुआ. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 127.01 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,685.50 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 33.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,930.35 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम के लिए सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, आज शाम चार बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

शुरुआती कारोबार में आज 169.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 169.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,728.39 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 61.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,957.90 के भाव पर खुला था.  

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
 
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में इंफो एज, भारत फोर्ज, अपोलो टायर्स, मदरसनसुमी, मारूति सुजूकी, टाटा स्टील, बोस, चोलामंडलम, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लीलेंड, मैक्स फाइनेंशियल, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, एमआरएफ, जीएमआर इंफ्रा, डाबर इंडिया, कोलगेट, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, अमारा राजा बैट्री, कोल इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और यूनाइटेड स्प्रिट्स मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोग बिचौलियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं: PM मोदी

वहीं दूसरी ओर बायोकॉन, कंटेनर कॉर्पोरेशन, श्री सीमेंट्स, अंबुजा सीमेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनएमडीसी, भारती इंफ्राटेल, आरबीएल बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, एसीसी, गेल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, अपोलो हास्पिटल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: किसानों से खरीदकर ग्राहकों को सस्ते में सब्जियां बेच रही है बीजेपी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)