Closing Bell 22 Dec 2020: शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी, सेंसेक्स 46 हजार के ऊपर बंद

Closing Bell 22 Dec 2020: कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 452.73 प्वाइंट की मजबूती के साथ 46,006.69 के स्तर पर बंद हुआ.

Closing Bell 22 Dec 2020: कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 452.73 प्वाइंट की मजबूती के साथ 46,006.69 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Closing Bell

Closing Bell 22 Dec 2020( Photo Credit : newsnation)

Closing Bell 22 Dec 2020: सोमवार की भारी गिरावट के बाद आज यानि मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 452.73 प्वाइंट की मजबूती के साथ 46,006.69 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 137.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,466.30 के स्तर पर बंद हुआ.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, कर्ज में डूबी कंपनियों को मिलेगी राहत

शुरुआती कारोबार में आज 24.35 प्वाइंट की कमजोरी के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 24.35 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 45,529.61 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 45.25 प्वाइंट की बढ़त के साथ 13,373.65 के भाव पर खुला था. 

यह भी पढ़ें: आम आदमी को महंगाई का झटका, रिकॉर्ड ऊंचाई पर खाद्य तेल के दाम

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में अडानी इंटरप्राइजेज, माइंडट्री, आईजीएल, बंधन बैंक, केनरा बैंक, अडानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, सन टीवी नेटवर्क, टेक महिंद्रा, इंटरग्लोब एविएशन, सेल, टाटा पावर, इंफोसिस, केडिला हेल्थ, गेल, वोडाफोन आइडिया, इंफो एज, टाटा केमिकल्स और टोरेंट फार्मा मजबूती के साथ बंद हुए. 

वहीं दूसरी ओर पीवीआर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पीएनबी, एस्कॉर्ट्स, भारत फोर्ज, अपोलो टायर्स, कोटक महिंद्रा, ग्लेनमार्क, अशोक लीलेंड, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, कोटक महिंद्रा, पीरामल इंटरप्राइजेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, रेमको सीमेंट्स और एचडीएफसी लाल निशान में बंद हुए.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन से अब तक 14 हजार करोड़ के व्यापार का नुकसान: CAIT

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

share market Sensex Today शेयर बाजार शेयर बाजार अपडेट Closing Bell Free Share Trading Calls
      
Advertisment