/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/22/bse-nse-26.jpg)
Closing Bell 22 April 2021( Photo Credit : NewsNation)
Closing Bell 22 April 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शेयर मार्केट (Share Market Update) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 374.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,080.67 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 109.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,406.15 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में करीब 204.09 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 47,501.71 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 77.25 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,219.15 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों कंगाल पाकिस्तान को UAE ने दिया 2 अरब डॉलर, पढ़ें पूरी खबर
बीते सत्र में 243.62 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 243.62 प्वाइंट की गिरावट के साथ 47,705.80 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 63.05 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,296.40 के स्तर पर बंद हुआ था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में इंडियाबुल्स हाउसिंग, सेल, नवीन फ्लूरीन, डीएलएफ, एयू स्माल फाइनेंस, पेट्रोनेट एलएनजी, मदरसनसुमी, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, टाटा स्टील, एचडीएफसी, एनएमडीसी, अडानी पोर्ट्स, दीपक नाइट्रेट, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा और एसबीआई मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर फाइजर, एस्कॉर्ट्स, गोदरेज कंज्यूमर, श्री सीमेंट्स, पीरामल इंटरप्राइजेज, टाइटन कंपनी कमजोरी के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: ज्यादातर जानकार आज जता रहे हैं सोने-चांदी में मजबूती की संभावना
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 374.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,080.67 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 109.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,406.15 के स्तर पर बंद हुआ