Closing Bell 21 May 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 975.62 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 50,540.48 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 269.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,175.30 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 269.12 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,833.98 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 81.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,987.80 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, पहले नंबर पर मुकेश अंबानी
बीते सत्र में 338 अंक बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
वीकली एक्सपायरी यानी गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 338 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 49,564.86 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 124.10 अंक फिसलकर 14,906.05 के स्तर पर बंद हुई थी. बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 290.69 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,902.64 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 77.95 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 15,030.15 के स्तर पर बंद हुआ था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एसबीआई, टोरेंट पावर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचपीसीएल, पीवीआर, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कोटक महिंद्रा और मैक्स फाइनेंशियल मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर हेवेल्स इंडिया, बोस, आरती इंडस्ट्रीज, मेरिको, भारत फोर्ज, इंफो एज और गेल गिरावट के साथ बंद हुए.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 975.62 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 50,540.48 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 269.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,175.30 के स्तर पर बंद हुआ