Closing Bell 20 Oct 2020: आज कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हुआ. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 112.77 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,544.37 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 23.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,896.80 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर दिया ये बड़ा बयान
शुरुआती कारोबार में आज 11.31 प्वाइंट की नरमी के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 11.31 प्वाइंट की नरमी के साथ 40,420.29 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 12.05 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,861 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया, माइंडट्री, भारती इंफ्राटेल, जी इंटरटेनमेंट, एचसीएल टेक, गोदरेज इंटरटेनमेंट, पीवीआर, टेक महिंद्रा, वेदांता, एशियन पेंट्स, जुबलिएंट फूड, भारत फोर्ज, लार्सन, एचडीएफसी बैंक, डाबर इंडिया, अडानी इंटरप्राइजेज, टोरेंट फार्मा, डीएलएफ, आरईसी, अंबुजा सीमेंट्स, ग्लेनमार्क, मदरसनसुमी, जेएसडब्ल्यू स्टील, अशोक लीलेंड, जेएसडब्ल्यू स्टील, केडिला हेल्थ, वोल्टास और टीसीएस मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार 15 दिसंबर तक बढ़ा सकती है एयर इंडिया की बोली की तारीख: सूत्र
वहीं दूसरी ओर ब्रिटानिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, ओएनजीसी, आईओसी, गेल, पीएनबी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, क्यूमिंस, यूपीएल, बाटा इंडिया, नाल्को, मैक्स फाइनेंशियल, एनएमडीसी, पेज इंडस्ट्रीज, रिलायंस, कोलगेट, जिंदल स्टील, हिंडाल्को, कोल इंडिया और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: 2020-21 में चीनी उत्पादन 13 फीसदी बढ़ने का अनुमान: ISMA
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)