Closing Bell 20 Nov 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 282.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,882.25 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 87.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,859.05 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों बढ़ रहा है बांग्लादेश से चावल के चोकर के तेल का आयात
शुरुआती कारोबार में आज 132.18 प्वाइंट की बढ़त के साथ खुला था सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 132.18 प्वाइंट की बढ़त के साथ 43,732.14 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 41.7 प्वाइंट की बढ़त के साथ 12,813.40 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में भारती इंफ्राटेल, बजाज फिनसर्व, वोडाफोन आइडिया, टाइटन कंपनी, भारत इलेक्ट्रिक, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, जुबलिएंट फूड, गेल, यूनाइटेड ब्रेवरीज, बजाज फाइनेंस, इंफो एज, कोटक महिंद्रा, भारती एयरटेल, नेस्ले, सेल, एमआरएफ, माइंडट्री, आईसीआईआईआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी लाइफ और श्रीराम ट्रांसपोर्ट मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: लंबे विराम के बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चे तेल में तेजी का असर
वहीं दूसरी ओर पीवीआर, अशोक लीलेंड, रिलायंस, एनएमडीसी, भारत फोर्ज, टाटा पावर, डीएलएफ, अडानी पोर्ट्स, बाटा इंडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग, पावर फाइनेंस और केडिला हेल्थ गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में दिन के कारोबार पर ब्रोकरेज नहीं लेगा Kotak Securities
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)