Closing Bell 19 Oct 2020: आज कारोबार के अंत में शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 448.62 प्वाइंट की तेजी के साथ 40,431.60 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 110.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,873.05 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: चीन को 40 हजार करोड़ का 'थप्पड़', दिवाली पर निकलेगा चीन का दीवाला
शुरुआती कारोबार में आज 335.59 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 335.59 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,318.57 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 116.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,879.20 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक, भेल, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, गेल, जिंदल स्टील, एक्सिस बैंक, एसबीआई, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, आरबीएल बैंक, एचडीएफसी, एचपीसीएल, आईओसी, एमआरएफ, कोल इंडिया, एल एंड टी फाइनेंस, अडानी इंटरप्राइजेज, बंधन बैंक, कंटेनर कॉर्पोरेशन, मुथूट फाइनेंस, कोलगेट, नाल्को और इंडसइंड बैंक मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: Term Insurance: बीमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद नॉमिनी को मिलती है वित्तीय सुरक्षा
वहीं दूसरी ओर डिवीस लैब्स, इंफो एज, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, जुबलिएंट फूड, ग्लेनमार्क, ल्युपिन, टोरेंट फार्मा, बायोकॉन, सिप्ला, बजाज ऑटो, वोल्टास, केडिला हेल्थ, टीवीएस मोटर, पीवीआर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, अरोबिंदो फार्मा, जी इंटरटेनमेंट, भारत इलेक्ट्रिक और जीएमआर इंफ्रा लाल निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: चीन की अर्थव्यवस्था में आ रहा है सुधार, कोरोना वायरस महामारी का कम हो रहा है असर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)