logo-image

Closing Bell 19 May 2021: बुधवार को सेंसेक्स 291 प्वाइंट गिरकर हुआ बंद, निफ्टी 15 हजार के करीब

Closing Bell 19 May 2021: आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 290.69 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,902.64 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 19 May 2021, 03:39 PM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 290.69 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,902.64 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी (Nifty) 77.95 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 15,030.15 के स्तर पर बंद हुआ
     

मुंबई:

Closing Bell 19 May 2021: बुधवार को शेयर बाजार (Share Market Update) में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 290.69 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,902.64 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 77.95 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 15,030.15 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 104.52 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 50,088.81 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 49.5 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,058.60 के स्तर पर खुला था.  

यह भी पढ़ें: RBI ने महाराष्ट्र के इस सहकारी बैंक पर लगाया जुर्माना, जानिए क्यों उठाया ये कदम?

बीते सत्र में 612 अंक उछलकर बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को निफ्टी 184 अंक की मजबूती के साथ 15,108.10 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं सेसेंक्स 612 अंक की बढ़त के साथ 50,193.33 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 848.18 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,580.73 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 245.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,923.15 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 258.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,990.70 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 78.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,756.25 के स्तर पर खुला था. 
 
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें 

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में पीआई इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, आरती इंडस्ट्रीज, जिंदल स्टील, नाल्को, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, सेल, अडानी इंटरप्राइजेज, गुजरात गैस, एचडीएफसी, एनएमडीसी, भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू स्टील गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर पेज इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, एचपीसीएल और एलएंडटी इंफोटेक मजबूती के साथ बंद हुए.
 
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)