Closing Bell 17 Nov 2020: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 प्वाइंट बढ़ा

Closing Bell 17 Nov 2020: आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 314.73 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,952.71 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Closing Bell

Closing Bell 17 Nov 2020( Photo Credit : newsnation)

Closing Bell 17 Nov 2020: कारोबार के अंत में आज शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हुआ. आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स  (Sensex) 314.73 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,952.71 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 93.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,874.20 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, बचत खाते पर 7 फीसदी ब्याज दे रहा है Equitas Small Finance Bank

शुरुआती कारोबार में आज 457.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 457.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,095.85 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 152.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,932.50 के भाव पर खुला था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 44,161.16 और निफ्टी ने 12,934.05 की नई ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
 
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, अडानी इंटरप्राइजेज, जिंदल स्टील, एचडीएफसी लाइफ, अपोलो टायर्स, एसबीआई, नाल्को, पेज इंडस्ट्रीज, अंबुजा सीमेंट्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, चोलामंडलम, टाटा पावर, क्यूमिंस, एमआरएफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक, वोडाफोन आइडिया, श्री सीमेंट्स और आरबीएल बैंक मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: EPFO ने पेंशनभोगियों के लिए शुरू की बड़ी सुविधा, घर पर ही मिल जाएगी ये सर्विस

वहीं दूसरी ओर बीपीसीएल, पीरामल इंटरप्राइजेज, हीरो मोटोकॉर्प, टोरेंट फार्मा, सन टीवी नेटवर्क, एनटीपीसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, ल्युपिन, बोस, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, जी इंटरटेनमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, आईओसी, मुथूट फाइनेंस, बायोकॉन, एसआरएफ, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर, डाबर इंडिया, टाटा केमिकल्स और इंफोसिस गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: LIC के इस प्लान में निवेश से आखिरी सांस तक मिलती रहेगी पेंशन, जानिए कैसे उठाए फायदा

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Share Market Highlights Sensex Today share market update सेंसेक्स टुडे शेयर मार्केट Live Share Market सेंसेक्स ओपन टुडे Latest Share Market News Closing Bell
      
Advertisment