logo-image

Closing Bell 17 June 2020: शेयर बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स करीब 97 प्वाइंट गिरकर हुआ बंद

Closing Bell 17 June 2020: बुधवार (17 जून 2020) को कारोबार के आखिरी में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 97.30 प्वाइंट की नरमी के साथ 33,507.92 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 17 Jun 2020, 03:40 PM

मुंबई:

Closing Bell 17 June 2020: बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. बुधवार (17 जून 2020) को कारोबार के आखिरी में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 97.30 प्वाइंट की नरमी के साथ 33,507.92 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 32.85 प्वाइंट की नरमी के साथ 9,881.15 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल सेवा, 30 जून को खत्म हो जाएगी स्कीम

आज सुबह 166.91 प्वाइंट की गिरावट के साथ खुला था सेंसेक्स
बुधवार (17 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 166.91 प्वाइंट की गिरावट के साथ 33,438.31 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 37.3 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,876.70 के भाव पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार (17 जून) को कारोबार के अंत में भारती इंफ्राटेल, श्री सीमेंट्स, कोटक महिंद्रा, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, गेल, कोल इंडिया, लार्सन, बजाज ऑटो, ग्रासिम, एचसीएल टेक, नेस्ले, आईओसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा स्टील, रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक नरमी के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: चीनी निवेश पर करारा वार करेगी मोदी सरकार, अब नहीं फुफकार पाएगा ड्रैगन 

वहीं दूसरी ओर मारूति सुजूकी, भारती एयरटेल, विप्रो, यूपीएल, एक्सिस बैंक, ब्रिटानिया, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला, टाइटन कंपनी, इंफोसिस, सन फार्मा, हिंदुस्तान युनिलीवर, टीसीएस हरे निशान में बंद हुए.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मोरेटोरियम का उद्देश्य ग्राहकों को राहत देना होना चाहिए, अगस्त के पहले हफ्ते तक सुनवाई टली

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)