logo-image

Closing Bell 17 July 2020: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, 548 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10,900 के ऊपर

Closing Bell 17 July 2020: शुक्रवार (17 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 548.46 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,020.14 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 17 Jul 2020, 03:42 PM

मुंबई:

Closing Bell 17 July 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. शुक्रवार (17 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 548.46 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,020.14 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 161.75 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,901.70 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: सब्जियों की महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ा, 1 महीने में दोगुना हुआ दाम

आज सुबह 76.07 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
शुक्रवार (17 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 76.07 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,547.75 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 12.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,752 के भाव पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार (17 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया, बीपीसीएल, एचपीसीएल, मुथूट फाइनेंस, ओएनजीसी, टाटा पावर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, वोल्टास, अपोलो हास्पिटल, केडिला हेल्थ, भारती इंफ्राटेल, कंटेनर कॉर्पोरेशन, गेल, रिलायंस, जुबलिएंट फूड, टाइटन कंपनी, भारत इलेक्ट्रिक, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, इंफो एज, एमआरएफ, बजाज फाइनेंस, बंधन बैंक, अशोक लीलेंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, हेवेल्स इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, आईसीआईसीआई बैंक, बोस, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा स्टील, एक्साइड इंडस्ट्रीज और श्री सीमेंट्स मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: HCL Tech का शुद्ध लाभ 31.7 फीसदी बढ़ा, शिव नाडर ने अध्यक्ष पद छोड़ा, बेटी रोशनी ने ली जगह

वहीं दूसरी ओर हिंडाल्को, ब्रिटानिया, टीसीएस, नेस्ले, उज्जीवन फाइनेंशियल, चोलामंडलम, मैक्स फाइनेंशियल, पीवीआर, इंफोसिस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डॉ रेड्डीज लैब्स, यूनाइटेड स्प्रिट्स, जीएमआर इंफ्रा, भारत फोर्ज, जस्ट डायल, टोरेंट फार्मा, विप्रो, एक्सिस बैंक, जिंदल स्टील, सीमेंस, इक्विटास होल्डिंग, अरोबिंदो फार्मा और एसआरएफ गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की इस योजना से 35 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, लागत का 90 फीसदी तक मिलेगा लोन

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)