Closing Bell 17 Feb 2021 (Photo Credit: IANS )
मुंबई:
Closing Bell 17 Feb 2021: बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली की वजह से शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 400.34 प्वाइंट की गिरावट के साथ 51,703.83 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 104.55 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,208.90 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 107.23 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 51,996.94 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 33.55 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,279.90 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: ये चार बैंक हो सकते हैं सरकारी से प्राइवेट, कितना सुरक्षित है आपका पैसा, जानिए यहां
मंगलवार को सेंसेक्स ने 52,516.76 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छुआ था
बता दें कि कारोबार के अंत में मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 49.96 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 52,104.17 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 1.25 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,313.45 के स्तर पर बंद हुआ था. बीते सत्र में सेंसेक्स (Share Market News) ने 52,516.76 और निफ्टी ने 15,431.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में इंफो एज, पेज इंडस्ट्रीज, ल्युपिन, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, पावर फाइनेंस, मारूति सुजूकी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, टोरेंट फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, आरबीएल बैंक, हेवेल्स इंडिया, एचडीएफसी, टीवीएस मोटर, डिवीस लैब्स, ग्लेनमार्क, विप्रो, एसआरएफ, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा, सिप्ला, ओएनजीसी, बीपीसीएल, अरोबिंदो फार्मा, डीएलएफ और हिंदुस्तान युनिलीवर गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार बैंकों के निजीकरण के लिए इन 2 कानूनों में कर सकती है संशोधन
वहीं दूसरी ओर डॉ लाल पैथलैब, मदरसनसुमी, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, भारत इलेक्ट्रिक, जी इंटरटेनमेंट, एचपीसीएल, इंडस टावर्स, हीरो मोटोकॉर्प, क्यूमिंस, अडानी पोर्ट्स, अशोक लीलेंड, एसबीआई, पीरामल इंटरप्राइजेज, अपोलो टायर्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन मजबूती के साथ बंद हुए.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)