logo-image

Closing Bell 17 Aug 2021: रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 55,750 के पार

Closing Bell 17 Aug 2021: आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 209.69 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 55,792.27 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 17 Aug 2021, 03:40 PM

highlights

  • सेंसेक्स 209.69 प्वाइंट की तेजी के साथ 55,792.27 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी 51.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,614.60 के स्तर पर बंद हुआ 

मुंबई:

Closing Bell 17 Aug 2021: मंगलवार को कारोबार के आखिर में शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 209.69 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 55,792.27 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 51.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,614.60 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स ने 55,854.88 और निफ्टी ने 16,628.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 16.94 प्वाइंट की नरमी के साथ 55,565.64 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 17.8 प्वाइंट की नरमी के साथ 16,545.25 के स्तर पर खुला था.  

यह भी पढ़ें: Auto, होम और गोल्ड लोन को लेकर SBI का बड़ा फैसला, किया ये ऐलान

सोमवार को 145.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145.29 प्वाइंट यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 55,582.58 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.95 प्वाइंट यानी 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 16,563.05 के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 593.31 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 55,437.29 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 164.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,529.10 के स्तर पर बंद हुआ था.  

पिछले हफ्ते गुरुवार को 318.05 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 318.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,843.98 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.15 प्वाइंट की तेजी के साथ 16,364.40 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 115.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,641.22 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21.4 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,303.65 के स्तर पर खुला था.  

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में अपोलो हॉस्पिटल, एसआरएफ, पेट्रोनेट एलएनजी, एलएंडटी इंफोटेक, टाटा कंज्यूमर, माइंडट्री, जुबलिएंट फूड, क्यूमिंस, विप्रो, पीआई इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, निप्पोन, नेस्ले, हिंदुस्तान युनिलीवर और बाटा इंडिया मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर वेदांता, जिंदल स्टील, वोडाफोन आइडिया, सेल, केनरा बैंक, नाल्को, एनएमडीसी, पावर फाइनेंस और ग्लेनमार्क गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल पर नहीं घटेगा टैक्स, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताई वजह

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)