/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/16/bsense02-19.jpg)
Closing Bell 16 Dec 2020( Photo Credit : newsnation)
Closing Bell 16 Dec 2020: बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 403.29 प्वाइंट की तेजी के साथ 46,666.46 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 114.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,682.70 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 46,704.97 और निफ्टी ने 13,692.35 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन से उत्तर भारत में टूटी सप्लाई चेन, उद्योग-धंधे प्रभावित
शुरुआती कारोबार में आज 310.14 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 310.14 प्वाइंट की मजबूती के साथ 46,573.31 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 95.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,663.10 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: किसानों के आंदोलन से रोजाना 3,500 करोड़ रुपये का नुकसान: ASSOCHAM
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में डीएलएफ, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अशोक लीलेंड, पेज इंडस्ट्रीज, जिंदल स्टील, हेवेल्स इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज, जुबलिएंट फूड, नाल्को, अपोलो टायर्स, सेल, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, यूपीएल, डिवीस लैब्स, एसआरएफ, टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और आरबीएल बैंक मजबूती के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर पंजाब नेशनल बैंक, पीएनबी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कंटेनर कॉर्पोरेशन, टाटा केमिकल्स, टोरेंट पावर, पीवीआर, एल एंट टी फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, पेट्रोनेट एलएनजी, क्यूमिंस, इंफो एज, गेल, एनटीपीसी, भेल, बंधन बैंक, भारती इंफ्राटेल और मदरसनसुमी गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: RBI ने अब इस बैंक पर लगा दिया 50 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है मामला
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)