logo-image

Closing Bell 15 Feb 2021: ऐतिहासिक ऊंचाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 52,200 के पार

Closing Bell 15 Feb 2021: कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 609.83 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 52,154.13 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 15 Feb 2021, 03:30 PM

highlights

  • शेयर मार्केट के इतिहास में सेंसेक्स पहली बार आज 52,000 के पार पहुंचा
  • सेंसेक्स 609.83 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 52,154.13 के स्तर पर बंद हुआ

मुंबई:

Closing Bell 15 Feb 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 609.83 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 52,154.13 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 151.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,314.70 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि सेंसेक्स पहली बार आज 52,000 के पार चला गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 363.45 अंकों की तेजी के साथ 51,907.75 पर खुला और 52,036.14 तक उछला जबकि निफ्टी 107 अंकों की तेजी के साथ खुला था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 52,235.97 और निफ्टी ने 15,340.15 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया था. आज के कारोबार में बैंकिंग और NBFC के शेयरों में शानदार रौनक देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: Pradhan Mantri Awas Yojana: इस राज्य में एक लाख परिवारों का पूरा होगा घर का सपना

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में चोलामंडलम, अपोलो हॉस्पिटल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अडानी इंटरप्राइजेज, मदरसनसुमी, पीरामल इंटरप्राइजेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, एक्सिस बैंक, आरबीएल बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एल एंड टी फाइनेंस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आरईसी, पावर फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, केनरा बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, जुबलिएंट फूड, इंफो एज, हेवेल्स इंडिया, बजाज फिनसर्व, फेडरल बैंक और एचडीएफसी मजबूती के साथ बंद हुए.

वहीं दूसरी ओर इंडियाबुल्स हाउसिंग, अमारा राजा बैट्री, वोडाफोन आइडिया, आईजीएल, सेल, ग्लेनमार्क, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, जीएमआर इंफ्रा, पेज इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैब्स, एस्कॉर्ट्स, पीवीआर, भारत फोर्ज, गोदरेज कंज्यूमर, टीसीएस और हीरो मोटोकॉर्प गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: आम आदमी के लिए बड़ी खबर, जनवरी में 2.03 फीसदी रही थोक महंगाई दर

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)