/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/12/sensex-ians-10.jpg)
Closing Bell 12 Feb 2021( Photo Credit : IANS)
Closing Bell 12 Feb 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 12.78 प्वाइंट की बढ़त के साथ 51,544.30 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 10 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,163.30 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 83.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,614.77 के स्तर पर खुला था.. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 12.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,186.20 के भाव पर खुला था
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में अशोक लीलेंड, आईटीसी, बोस, नाल्को, सेल, क्यूमिंस, वेदांता, सन फार्मा, गेल, जिंदल स्टील, कोल इंडिया, वोडाफोन आइडिया, वोल्टास, टाइटन कंपनी, महानगर गैस, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इंडस टावर्स, माइंडट्री, यूपीएल, श्री सीमेंट्स, यूपीएल, आईजीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सिप्ला, मैक्स फाइनेंशियल, ब्रिटानिया, जी इंटरटेनमेंट, हेवेल्स इंडिया, मेरिको, कोलगेट और एसआरएफ कमजोरी के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ी खबर, कीटनाशकों पर GST कम करने की मांग उठी, जानिए अभी कितना है टैक्स
वहीं दूसरी ओर मदरसनसुमी, कंटेनर कॉर्पोरेशन, अडानी इंटरप्राइजेज, पीरामल इंटरप्राइज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, मुथूट फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, रेमको सीमेंट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बंधन बैंक, एमआरएफ, इंफोसिस, विप्रो, बजाज फिनसर्व, आरईसी, इंटरग्लोब एविएशन, एसबीआई, एचडीएफसी एएमसी, टेक महिंद्रा और भारत इलेक्ट्रिक हरे निशान में बंद हुए.
गुरुवार को 222.13 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
वीकली एक्सपायरी यानि गुरुवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 222.13 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 51,531.52 पर बंद हुआ था और निफ्टी 66.80 अंकों यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 15,173.30 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 143.55 अंकों की कमजोरी के साथ 51,165.84 पर खुला और 51,157.31 तक फिसला लेकिन दिनभर के कारोबार के दौरान 51,592.45 तक चढ़ा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 33.25 अंकों की कमजोरी के साथ 15,073.25 पर खुला और 15,065.40 तक गिरा लेकिन कारोबार के दौरान 15,188.50 तक उछला था.
यह भी पढ़ें: आम आदमी के आंसू निकाल रहा प्याज, लेकिन औने-पौने भाव में बिक रहा आलू
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स 12.78 प्वाइंट की बढ़त के साथ 51,544.30 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी 10 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,163.30 के स्तर पर बंद हुआ
Source : News Nation Bureau