logo-image

Closing Bell 11 June 2021: रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 15,800 के करीब

Closing Bell 11 June 2021: आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 174.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,474.76 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 11 Jun 2021, 03:42 PM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 174.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,474.76 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी (Nifty) 61.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,799.35 के स्तर पर बंद हुआ

मुंबई :

Closing Bell 11 June 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कारोबार के आखिरी सत्र में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 174.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,474.76 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 61.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,799.35 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स ने 52,641.53 और निफ्टी 50 ने 15,835.55 अंक की नई ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया था.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: महंगाई भत्ते को लेकर आया नया अपडेट, मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

176.72 प्वाइंट बढ़कर खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 176.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,477.19 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 58.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,796.45 के स्तर पर खुला था. वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 358.83 अंक बढ़कर 52,300.47 और निफ्टी 102.40 अंक चढ़कर 15,737.75 पर बंद हुआ था. 

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में टाटा स्टील, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, डॉ रेड्डीज लैब्स, हिंडाल्को, टीसीएस, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, रिलायंस, टाटा मोटर्स, इंफोसिस और आयशर मोटर्स मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ और डिवीस लैब कमजोरी के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को मिलेगी राहत, प्याज उत्पादन बढ़ाने के लिए UP सरकार ने बनाया ये बड़ा प्लान

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने सस्ते कर दिए लोन, जानिए अब क्या हैं नई ब्याज दरें