/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/01/share-market1-87.jpg)
Closing Bell 1 March 2021( Photo Credit : newsnation)
Closing Bell 1 March 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Latest Equity News) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 749.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,849.84 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 232.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,761.55 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 647.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,747.71 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 173.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,702.50 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: जानिए बिल गेट्स (Bill Gates) क्यों आईफोन से ज्यादा Android को देते हैं अहमियत
पिछले हफ्ते शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था मार्केट
बता दें कि विदेशी बाजार से मिले निराशाजनक संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही जिससे दलाल स्ट्रीट पर कोहराम का आलम बना रहा. सेंसेक्स 1939 अंक लुढ़ककर 49,100 के करीब ठहरा था और निफ्टी 568 अंकों से ज्यादा की टूटकर 14,529 पर ठहरा.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में दीपक नाइट्रेट, आईआरसीटीसी, मदरसनसुमी, जी इंटरटेनमेंट, गुजरात गैस, भारत इलेक्ट्रिक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बर्जर पेंट्स, ग्रेन्युएल्स इंडिया, ग्रासिम, ओएनजीसी, नवीन फ्लूरीन, अपोलो टायर्स, यूपीएल, निप्पोन, श्री सीमेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एल्केम लैब, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा, इंटरग्लोब एविएशन, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, टीवीएस मोटर, वेदांता और टाटा पावर मजबूती के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, वोडाफोन आइडिया, इंडस टावर्स, बंधन बैंक, एस्कॉर्ट्स, पेट्रोनेट एलएनजी, मैक्स फाइनेंशियल, फेडरल बैंक और नाल्को कमजोरी के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: ओपेक की बैठक से पहले कच्चे तेल में लौटी तेजी, पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 749.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,849.84 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 232.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,761.55 के स्तर पर बंद हुआ
Source : News Nation Bureau