Advertisment

Closing Bell 1 Feb 2021: बजट को शेयर बाजार की सलामी, सेंसेक्स 5 फीसदी बढ़कर हुआ बंद

Closing Bell 1 Feb 2021: आज कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. अंकों के लिहाज से बजट के दिन शेयर बाजार में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Closing Bell

Closing Bell 1 Feb 2021( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Closing Bell 1 Feb 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के द्वारा पेश किए गए बजट को शेयर बाजार ने सलामी दी है. आज कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. अंकों के लिहाज से बजट के दिन शेयर बाजार में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है. बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में आज खरीदारी देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने श्रमिकों को दी सौगात, मिनिमम वेज कोड लागू करने का किया ऐलान

2,314.84 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2,314.84 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 48,600.61 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 646.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,281.20 के स्तर पर बंद हुआ.  

शुरुआती कारोबार में आज 332.18 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 332.18 प्वाइंट की मजबूती के साथ 46,617.95 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 124 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,758.60 के भाव पर खुला था.  

यह भी पढ़ें: Budget 2021: इनकम टैक्स (Income Tax) की दरों में कोई बदलाव नहीं, सैलरी क्लास को नहीं मिली कोई राहत

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
कारोबार के अंत में आज इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, चोलामंडलम, आरबीएल बैंक, सेल, डीएलएफ, अशोक लीलेंड, एसबीआई, क्यूमिंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अपोलो टायर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, लार्सन, एचडीएफसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्रीसीमेंट्स और केनरा बैंक जोरदार तेजी के साथ बंद हुए.

वहीं दूसरी ओर यूपीएल, डॉ रेड्डीज लैब्स, टोरेंट फार्मा, सिप्ला, टेक महिंद्रा, ल्युपिन, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, यूनाइटेड ब्रेवरीज, हिंदुस्तान युनिलीवर, टोरेंट पावर, एचपीसीएल और कोलगेट गिरावट के साथ बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Budget 2021: अफोर्डेबल हाउसिंग पर ब्याज छूट मार्च 2022 तक बढ़ी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

share market sensex budget-2021 Bombay Stock exchange Sensex Today nirmala-sitharaman वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Stock market Closing Bell
Advertisment
Advertisment
Advertisment