/newsnation/media/media_files/2025/10/09/bank-holiday-9-october-2025-10-09-08-10-16.jpg)
Bank Holiday Today Photograph: (Social Media)
Bank Holiday Today: देशभर में सोमवार यानी 27 अक्टूबर को छठ पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व के अवसर पर देश के कई राज्यों में सरकारी छुट्टी रहते है. जिसके चलते सभी सरकारी दफ्तर और बैंक भी बंद रहते हैं. सोमवार छठ पूजा के अवसर पर सायंकालीन पूजा या संध्या अर्ध्य के चलते सार्वजनिक छुट्टी रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2025 के अवकाश कैलेंडर के अनुसार सोमवार को देश के कई शहरों में छठ पूजा के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी, जिसके चलते सभी सार्वजनिक और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे.
अक्टूबर में कुल इतने दिन रही बैंकों की छुट्टी
बता दें कि छठ महापर्व को छठ पूजा, सूर्य षष्ठी, डाला पूजा, डाला छठ जैसे नामों से भी जाना जाता है. ये सूर्य देव और षष्ठी देवी को समर्पित प्राचीन हिंदू त्योहार है. जिसे मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ नेपाल के कुछ इलाकों में मनाया जाता है.अक्टूबर का महीना समाप्त होने वाला है. ये पूरा महीना त्योहारों और व्रतों से भरा रहा है. निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत अक्टूबर 2025 के लिए कुल 21 आधिकारिक बैंक अवकाश निर्धारित किए गए हैं, जिनमें RTGS अवकाश और अन्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अवकाश भी शामिल हैं, इसके अलावा प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार और रविवार को अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है.
जानें सोमवार (27 अक्टूबर) को कहां-कहां बंद हैं बैंक
आरबीआई की छुट्टियों की सूची के मुताबिक, सोमवार यानी 27 अक्टूबर को बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची में बैंकों में अवकाश रहेगा. जिसके चलते इन दोनों शहरों में बैंक बंद रहेंगे. लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग और यूपीआई के जरिए आप ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. जबकि देश के बाकी शहरों में बैंकों में सामान्य रूप से कामकाज जारी रहेगा. अगर आप पटना या रांची में रहते हैं तो ऑनलाइन बैंकिंग और यूपीआई के जरिए पैसों का लेन-देन कर सकते हैं. जबकि बाकी शहरों में रहने वाले लोग भौतिक रूप से बैंक की ब्रांच में जाकर अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी नौसेना का हेलीकॉप्टर और फाइटर जेट समुद्र में क्रैश, दक्षिणी चीन सागर में हुआ हादसा
ये भी पढ़ें: SIR: देशभर में एसआईआर का एलान करेगा चुनाव आयोग, पहले चरण में इन राज्यों में होगा मतदाता सूची में विशेष सघन पुनरीक्षण
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us