Bank Holiday Today: छठ पूजा पर शनिवार 25 अक्टूबर को बंद हैं या खुले रहेंगे बैंक? ये हैं RBI की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday Today: चार दिवसीय छठ महापर्व का शनिवार यानी 25 अक्टूबर से शुभारंभ हो रहा है. ऐसे में बैंक के कामकाज के लिए ब्रांच में जाने वाले लोगों में कंफ्यूजन है कि क्या शनिवार को बैंक बंद रहेंगे या खुले रहेंगे. तो चलिए जानते हैं..

Bank Holiday Today: चार दिवसीय छठ महापर्व का शनिवार यानी 25 अक्टूबर से शुभारंभ हो रहा है. ऐसे में बैंक के कामकाज के लिए ब्रांच में जाने वाले लोगों में कंफ्यूजन है कि क्या शनिवार को बैंक बंद रहेंगे या खुले रहेंगे. तो चलिए जानते हैं..

author-image
Suhel Khan
New Update
Bank Holiday Today

जानें शनिवार को कहां-कहां बंद हैं बैंक Photograph: (Social Media)

Bank Holiday Today: अक्टूबर के महीने में व्रत और त्योहारों के चलते लगातार स्कूल-कॉलेज, सरकारी दरफ्तर और बैंकों में छुट्टियां रही हैं. अब शनिवार यानी 25 अक्टूबर से एक और त्योहार शुरू हो रहा है. जिसके चलते कुछ राज्यों और शहरों में फिर से इन संस्थानों में छुट्टी रहेगी. बता दें कि चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत शनिवार (25 अक्टूबर) से हो रही है.

Advertisment

शनिवार को देशभर में बंद रहेंगे बैंक?

ऐसे में बहुत से लोग असमंजस में हैं कि छठ महापर्व के दौरान बैंकों में कहां-कहां छुट्टी रहेगी. क्योंकि कुछ लोगों को बैंक में आए दिन काम रहते हैं. अगर आप को भी शनिवार को बैंक से जुड़ा हुआ कोई काम है तो जरा बैंक की छुट्टी के बारे में जरूर जान लीजिए. वरना आपको परेशानी हो सकती है. क्योंकि 25 अक्टूबर को इस महीने का चौथा शनिवार है और महीने के चौथे शनिवार को देशभर में बैंकों में छुट्टी रहती है. यानी शनिवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

लगातार चार दिन रहेगी बैंकों में छुट्टी

दरअसल, शनिवार यानी 25 अक्टूबर और रविवार यानी 26 अक्टूबर को देशभर के बैंक सप्ताहिक अवकाश के चलते बंद रहेंगे. इसके बाद सोमवार और मंगलवार यानी 27 और 28 अक्टूबर को देश के कई राज्यों बैंकों की छुट्टी रहेगी. इन राज्यों में बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश शामिल हैं. क्योंकि इन राज्यों में छठ पूजा के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस तरह इन राज्यों में लगातार बैंक चार दिनों (25 से 28 अक्टूबर) तक बंद रहेंगे. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि छठ पूजा की छुट्टी सभी राज्यों में नहीं रहेगी. बाकी राज्यों में बैंक अपने सामान्य समय के हिसाब से खुले रहेंगे.

कहां-कहां मनाया जाता है छठ महापर्व

बता दें कि छठ महापर्व बिहार-झारखंड, पूर्वी यूपी और पश्चिम बंगाल में धूमधाम से मनाया जाता है. इसके साथ ही अब दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में छठ का पर्व मनाया जाने लगा है. छठ महापर्व दीपावली के छह दिन बाद मनाया जाता है. जो चार दिनों तक चलता है. इस दौरान भक्त सख्त नियमों का पालन करते हैं. व्रती बिना जल ग्रहण किए उपवास रखते हैं. इस दौरान डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, इस दौरान परिवार की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की जाती है.

जानें छठ महापर्व पर कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक

शनिवार यानी 25 अक्टूबर को महीने का चौथा शनिवार और 26 अक्टूबर यानी रविवार को साप्ताहित अवकाश के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. जबकि 27 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में छठ पूजा (शाम की अर्घ्य) के चलते बैंक बंद रहेंगे. जबकि 28 अक्टूबर को बिहार और झारखंड में छठ पूजा (सुबह की अर्घ्य) पर बैंक की छुट्टी रहेगी. वहीं 31 अक्टूबर 2025 गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में बैंकों बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: नहाय-खाय से हुई महापर्व छठ की शुरुआत, जानें विधि और नियम

ये भी पढ़ें: Baby Rani Maurya Accident: यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार

Bank Holiday Bank Holiday Today Bank Holiday Today And Tomorrow Chhath Puja all bank holidays Chhath Puja 2025 Chhath Puja 2025 date
Advertisment