अमेरिका में ऑटो विनिर्माताओं ने काम शुरू किया, वैक्सीन की उम्मीद में शेयर बाजार में तेजी

कोरोना वायरस (Coronavirus Epidemic) की प्रायोगिक वैक्सीन के एक छोटे और प्रारंभिक परीक्षण के सकारात्मक नतीजे आने से भी बाजार उत्साहित है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Equity Market

शेयर बाजार (Share Market)( Photo Credit : फाइल फोटो)

अमेरिका में ऑटो विनिर्माताओं (Auto Manufacturers) ने करीब दो महीनों से बंद उद्योग को एक बार फिर खोलने की कवायद शुरू की है और देश भर में करीब 130,000 ऑटोमोटिव क्षेत्र के कर्मचारी काम पर लौट आए हैं. इसे अमेरिकी उद्योगों को खोलने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus Epidemic) की प्रायोगिक वैक्सीन के एक छोटे और प्रारंभिक परीक्षण के सकारात्मक नतीजे आने से भी बाजार उत्साहित है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: एयरलाइंस कंपनियां टिकट बुक करने के नियमों को तोड़ रही हैं, हरदीप सिंह पुरी का बड़ा बयान

वैक्सीन की खबर से शेयर बाजारों में मजबूती
वैक्सीन की खबर से शेयर बाजारों (Share Market) में तेजी देखने को मिली और माना जा रहा है कि इस संकट का सबसे बुरा दौर बीत चुका है. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में करीब 900 अंकों या लगभग 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने एक आश्चर्यजनक घोषणा के तहत कहा कि वह वायरस से बचने के लिए मलेरिया की दवा ले रहे हैं, हालांकि उनके अपने प्रशासन ने उन्हें इसके संभावित घातक दुष्प्रभावों के बारे में चेताया है.

यह भी पढ़ें: Covid-19: 26 शहरों में जरूरी सामानों की सप्लाई के लिए फ्लिपकार्ट और विशाल मेगा मार्ट आए एक साथ

डेट्रायट की तीन बड़ी ऑटो कंपनियों - फिएट क्राइसलर, जनरल मोटर्स और फोर्ड से लेकर होंडा और टोयोटा तक सभी ने काम शुरू कर दिया है. डेट्रायट के कुछ वाहन निर्माताओं ने सोमवार से वाहनों को तैयार करना शूर कर दिया, हालांकि अन्य संयंत्रों में पूरी तरह काम शुरू करने में अभी समय लगेगा। इस दौरान फिएट क्राइसलर के कर्मचारियों ने नारा दिया - ‘‘आओ, फिर से शुरू करें और एक-दूसरे को सुरक्षित रखें’’ इस दौरान सभी कर्मचारियों की जांच की गई.

US President covid-19 share market Donald Trump Equity Market coronavirus Auto Manufacturers
      
Advertisment