Good News: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, तय सैलरी में 34 प्रतिशत तक उछाल संभव
फिर साथ दिखेगी पुष्पा और श्रीवल्ली की जोड़ी, दीपिका पादुकोण भी है इस मेगा बजट फिल्म का हिस्सा
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की गेंद को समझ नहीं पाया ICC नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज, ऐसे किया क्लीन बोल्ड, देखें Video
सावन में भक्तों को Post Office दे रहा बड़ा तोहफा, अब घर बैठे मिलेगी ये सुविधा
क्या आपको मालूम है 'तारक मेहता' का सबसे महंगा स्टार कौन है? यहां जान लीजिए
कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग, सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
IND vs ENG: 99 पर नाबाद हैं जो रूट, बेन स्टोक्स भी टिके, लॉड्स टेस्ट के पहले दिन भारत को मिले सिर्फ 4 विकेट
Bihar Assembly Election 2025: BJP ने संगठन को मजबूत करने के लिए उठाए कड़े कदम, 52 नए जिला प्रभारियों की नियुक्ति
बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन

रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी खरीद सकती है अमेजन, सूत्रों के हवाले से खबर

एक समाचार एजेंसी ने अपने सूत्र के हवाले से खबर दी है कि अमेजन ने आरआईएल की खुदरा कारोबार इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में निवेश को लेकर बातचीत की है और संभावित निवेश को लेकर रुचि दिखायी है.

एक समाचार एजेंसी ने अपने सूत्र के हवाले से खबर दी है कि अमेजन ने आरआईएल की खुदरा कारोबार इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में निवेश को लेकर बातचीत की है और संभावित निवेश को लेकर रुचि दिखायी है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Mukesh Ambani

Mukesh Ambani( Photo Credit : फाइल फोटो)

मीडिया में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अपनी खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी Amazon को बेचने की अटकलें हैं. यह सौदा 20 अरब डॉलर होने की संभावना है. एक समाचार एजेंसी ने अपने सूत्र के हवाले से खबर दी है कि अमेजन ने आरआईएल की खुदरा कारोबार इकाई ‘रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड’ में निवेश को लेकर बातचीत की है और संभावित निवेश को लेकर रुचि दिखायी है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रिलायंस अपनी इस इकाई में 40 प्रतिशत तक हिस्सेदारी अमेजन को बेचना चाहती है. यह सौदा 20 अरब डॉलर का हो सकता है. यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा विनिवेश सौदा होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मोरेटोरियम पीरियड के दौरान ब्याज में राहत के आकलन के लिए सरकार ने बनाई कमेटी

रिलायंस और अमेजन ने रिपोर्ट को लेकर टिप्पणी करने से इनकार किया
बहरहाल रिलायंस और अमेजन दोनों ने ही इस रपट को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है. रिलायंस ने ईमेल पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज अथवा उसकी समूह कंपनियों में पूंजीगत सौदों को लेकर की गयी एकतरफा, गलत और काल्पनिक रपटों पर टिप्पणी नहीं करने की नीति है. हम इस तरह के किसी भी सौदे के बारे में न तो पुष्टि करते हैं और न ही उससे इनकार करते हैं जिस पर बातचीत चल रही हो अथवा नहीं भी चल रही हो. कंपनी ने शेयर बाजारों को भी इसी प्रकार की प्रतिक्रिया भेजी है. रिलायंस ने कहा कि कंपनी में विभिन्न अवसरों को लेकर लगातार मूल्यांकन चलता रहता है. कंपनी सूचीबद्धता दायित्व और सूचना सार्वजनिक करने के नियमों का पालन करती है और वह अनिवार्य सूचनाओं की लगातार जानकारी देती रहेगी.

यह भी पढ़ें: यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूको बैंक ने सस्ता कर दिया लोन, जानें कितना होगा फायदा

रिलायंस ने कहा है कि इस संदेश के जरिये हम मीडिया से अपील करते हैं कि वह इस तरह की मनगढ़ंत सूचनाओं की सावधानी से छानबीन करे और इस तरह की गलत और भ्रम फैलाने वाली रपट के प्रकाशन से खुद को तथा अपने पाठकों को सुरक्षित रखे। इनमें कंपनी के बहुत से खुदरा निवेशक भी हो सकते हैं. अमेजन का फ्यूचर समूह में भी निवेश है. फ्यूचर समूह के कारोबार का रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले महीने के आखिर में 24,713 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया. रिलायंस ने बुधवार को ही रिलायंस रिटेल की 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी सिल्वेर लेक को 7,500 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा भी की. कंपनी ने कहा कि इस तरह की और बिक्री भी हो सकती हैं. बहरहाल रपट के अनुसार अमेजन ने अपने संभावित निवेश के आकार को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं किया है.

Mukesh Ambani Amazon मुकेश अंबानी Reliance Retail Reliance Industries limited RIL रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रिलायंस रिटेल RIL Share Price आरआईएल शेयर प्राइस
      
Advertisment