/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/30/collage-maker-30-jul-2022-0845-pm-39.jpg)
5G Spectrum Auction Latest Update( Photo Credit : File Photo)
5G Spectrum Auction Latest Update: 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के 30 राउंड पूरे हो चुके हैं. आज नीलामी प्रक्रिया का पांचवा दिन था. बीते शुक्रवार को 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया के 23 राउंड पूरे हुए थे. बीते दिन तक 1,49,855 करोड़ रुपये बोलियां मिलीं थीं. आज 7 राउंड की प्रक्रिया देर शाम को पूरी हुई जिसके बाद सरकार को 30 राउंड के बाद 1,49,967 करोड़ की बोलियां मिल चुकी हैं.बता दें 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं. इनकी कीमत 4.3 लाख करोड़ रुपये है.
बोलियों की शुरुआत बीते मंगलवार से हुई है. जानकारी हो कि सरकार 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से 1,00,000 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद जता रही थी. वहीं अब ये आंकड़ा 1. 49 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया है.
5G Spectrum Auction | Government has received bids worth Rs 1,49,967 crores after 30 rounds so far. Auction to continue on Monday, 1st August. Seven rounds of bidding took place today.
— ANI (@ANI) July 30, 2022
कल भी जारी रहेगी नीलामी की प्रक्रिया
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया रविवार को भी जारी रहेगी. 4 जी सर्विस के मुकाबले 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड 5G सर्विस के लिए इस नीलामी प्रक्रिया में सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों की भागेदारी बनी हुई है.5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडाणी एंटाप्राइेज शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः सावित्री जिंदल को एक और बड़ी उपलब्धि, बनी एशिया की अमीर महिला
रिलायंस जियो ने जमा करवाई है सबसे ज्यादा राशि
5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे ज्यादा राशि 14000 करोड़ रुपये रिलायंस जियो की ओर से जमा करवाए गए हैं. इसके बाद नीलामी के लिए अडाणी एंटरप्राइजेज ने 100 करोड़ रुपये की राशि जमा करवाई है. भारतीय एयरटेल ने नीलामी के लिए 5500 करोड़ रुपये खाते में जमा करवाएं हैं तो वोडाफोन- आइडिया ने 2200 करोड़ रुपये की राशि नीलामी के लिए जमा करवाई है.