/newsnation/media/media_files/2025/08/16/breaking-news-16-august-2025-08-16-07-02-39.jpg)
Breaking News
भारतीय हॉकी, जिसने एक समय विश्व स्तर पर अपनी खास पहचान बनाई थी, अब फिर से उसी चमक को हासिल करने की राह पर है. इस सफर में पतंजलि आयुर्वेद ने बड़ा कदम उठाया है. बाबा रामदेव की कंपनी ने हाल ही में भारतीय हॉकी टीम के साथ साझेदारी की है, जिससे खेल जगत में नई हलचल मच गई है. यह सहयोग न सिर्फ खिलाड़ियों को मजबूती देगा, बल्कि देश में राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति की भावना को भी बढ़ाएगा.
खिलाड़ियों को मिलेगी आर्थिक मदद और आयुर्वेदिक सहयोग
आपको बता दें कि पहले भारतीय हॉकी टीम को फंडिंग की कमी का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब पतंजलि की इस साझेदारी से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और टूर्नामेंट में भागीदारी के लिए आवश्यक आर्थिक मदद मिलेगी. कंपनी का कहना है कि वह टीम को केवल पैसों से ही नहीं, बल्कि अपने आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स और स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स भी उपलब्ध करा रही है.
खिलाड़ियों को हर्बल जूस और प्रोटीन शेक दिए जा रहे हैं, जो पूरी तरह केमिकल-फ्री हैं. ये उत्पाद ऊर्जा और स्टैमिना बढ़ाने में मदद करते हैं और चोटों से जल्दी उबरने में सहायक होते हैं. इससे खिलाड़ी नेचुरल तरीके से फिट रहेंगे और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.
खेल और संस्कृति का अनोखा संगम
पतंजलि का मानना है कि आयुर्वेद सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है. इस साझेदारी के जरिए कंपनी खेल को संस्कृति से जोड़ रही है. हॉकी, जो स्वतंत्र भारत की शान रही है, आज फिर से युवाओं को प्रेरित कर रही है. हाल ही में भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज और एशिया कप में गोल्ड मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया था. अब पतंजलि की मदद से आने वाले टूर्नामेंट में और बेहतर परिणाम की उम्मीद है.
खिलाड़ियों को मिलेगी नई तकनीक और सुविधाएं
पतंजलि का दावा है कि खिलाड़ियों को ट्रेनिंग कैंप में आयुर्वेदिक थेरेपी भी दी जाएगी. यह न केवल तनाव कम करेगी बल्कि खिलाड़ियों का फोकस भी बढ़ाएगी. कंपनी ने पहले भी कुश्ती और कई खेलों को स्पॉन्सर किया है, लेकिन हॉकी के साथ यह साझेदारी खास मानी जा रही है. इससे खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और नई पीढ़ी के खिलाड़ी भी प्रेरित होंगे.
यह भी पढ़ें- पतंजलि ऑर्गेनिक अभियान को दे रही बढ़ावा, कंपनी ने जैविक खेती और पर्यावरण संरक्षण के लिए कई कदम उठाए