Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22: दिवाली से पहले सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22: वित्त मंत्रालय का कहना है कि 2021-22 सीरीज का यह सातवां चरण होगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की अगली किश्त के लिए इश्यू प्राइस 4,765 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22

Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22( Photo Credit : NewsNation)

Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22: अगर आप सस्ता सोना (Gold) खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, आज यानी 25 अक्टूबर 2021 से सरकारी गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22) की अगली सीरीज शुरू हो गई है. वित्त मंत्रालय का कहना है कि 25 अक्टूबर से 5 दिन के लिए सरकारी गोल्ड बॉन्ड 2021-22 की अगली किस्त में निवेश कर सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड की 2021-22 श्रृंखला के तहत अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 के बीच 4 चरण में गोल्ड बॉन्ड जारी किए जाएंगे. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत मई 2021 से सितंबर 2021 तक 6 चरण में गोल्ड बॉन्ड जारी किए जा चुके हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट की प्लानिंग को टालना पड़ सकता है महंगा, जानिए क्या हो सकता है नुकसान

4,765 रुपये प्रति ग्राम पर खरीद सकते हैं सोना
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) का कहना है कि 2021-22 सीरीज-8 की सदस्यता अवधि 25 अक्टूबर 2021 से 29 अक्टूबर 2021 तक होगी. इस सीरीज के लिए निवेशकों को गोल्ड बॉन्ड 2 नवंबर 2021 को जारी कर दिए जाएंगे. वित्त मंत्रालय का कहना है कि 2021-22 सीरीज का यह सातवां चरण होगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की अगली किश्त के लिए इश्यू प्राइस 4,765 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से सरकार ने ऑनलाइन खरीदारी करने वाले निवेशकों को इश्यू प्राइस पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है. डिजिटल मीडियम के जरिए खरीदारी करने वाले निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 4,715 रुपये प्रति ग्राम होगा. 

गोल्ड बॉन्ड की यहां से कर सकते हैं खरीदारी  
गोल्ड बॉन्ड की बिक्री स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Stock Holding Corporation of India-SHCIL), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Clearing Corporation of India Limited-CCIL), चुनिंदा पोस्ट ऑफिस (Post Office), बैंकों (छोटे वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों को छोड़कर), NSE और BSE के जरिए की जाती है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारत सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड को जारी किए जाएंगे. निवेशक इनमें से किसी भी एक जगह से गोल्ड बॉन्ड की खरीदारी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Axis Bank का त्यौहारी गिफ्ट, होम लोन समेत कई प्रोडक्ट पर मिल रही है जबर्दस्त छूट

गौरतलब है कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) की ओर से पिछले 3 कार्य दिवस में 999 प्योरिटी वाले सोने के बंद भाव के आधार पर गोल्ड बॉन्ड की कीमत तय होती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अवधि 8 साल के लिए होगी और पांचवें साल के बाद गोल्ड बॉन्ड से बाहर निकलने का विकल्प निवेशकों को मिलेगा. वित्त मंत्रालय का कहना है कि निवेशकों को ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल तरीके से भुगतान करने पर 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट दिया जाएगा. निवेशकों को गोल्ड बॉन्ड की इस योजना में निवेश करने पर ब्याज भी मिलेगा. गोल्ड बॉन्ड में वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) में प्रति व्यक्ति न्यूनतम निवेश एक ग्राम है, जबकि अधिकतम सीमा 500 ग्राम है. व्यक्तिगत और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के लिए निवेश की अधिकतम सीमा 4 किलोग्राम और ट्रस्टों और संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम रखी गई है.

HIGHLIGHTS

  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की अगली किश्त के लिए इश्यू प्राइस 4,765 रुपये प्रति ग्राम 
  • ऑनलाइन खरीदारी करने वाले निवेशकों को इश्यू प्राइस पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट
Digital Gold Bond सरकारी गोल्ड बॉन्ड gold bond Reserve Bank Of India Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड RBI Gold Bond Scheme Gold Bond Scheme Sovereign Gold Bond Scheme
      
Advertisment