Gold and Silver Prices Today: सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. मंगलवार को सर्राफा बाजार में जहां सोने की कीमतों में जहां मामूली दर्ज की गई तो वहीं चांदी का भाव बढ़ गया. बाजार खुलते ही सोना 50 रुपये गिर गया. जबकि चांदी के दाम 170 रुपये चढ़ गए. इसके बाद 22 कैरेट वाले सोने की कीमत बढ़कर 54,184 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,110 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी की कीमत बढ़ोतरी के बाद 72,030 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई. उधर मल्की कमॉडिटी एक्सचेंज पर सोना 0.07 फीसदी यानी 42 रुपये की गिरावट के साथ 58,888 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करने लगा. जबकि एमसीएक्स पर चांदी का भाव 0.23 प्रतिशत यानी 168 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 72,110 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: अमेरिका ने जी-20 को बताया पूरी तरह से सफल, तारीफ में कही यह बात
चार प्रमुख महानगरों में ये है सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में सोने (22 कैरेट) की कीमत गिरावट के बाद 53,992 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. जबकि यहां 24 कैरेट वाला सोना 58,900 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. वहीं राजधानी में चांदी की कीमत 71,780 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. मायानगरी मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 54,093 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,010 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 71,900 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 54,019 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,930 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव 71,810 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. वहीं चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोना 54,239 रुपये और 24 कैरट गोल्ड 59,170 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 72,080 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.
शहर |
22 कैरेट/10 ग्राम |
24 कैरेट/10 ग्राम |
चांदी/किग्रा |
लखनऊ |
54,102 |
59,020 |
71,800 |
गुरुग्राम |
54,074 |
58,990 |
71,760 |
पटना |
54,056 |
58,970 |
71,740 |
जयपुर |
54,074 |
58,990 |
71,770 |
चंडीगढ़ |
54,083 |
59,000 |
71,780 |
ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: G20 के बाद से दिल्ली के होटल में रह रहे कनाडाई PM, जानें वापसी कब?
HIGHLIGHTS
- सोने की कीमतों में मामूली गिरावट
- 170 रुपये महंगी हुई चांदी
- 59,110 आज 10 ग्राम सोने के दाम
Source : News Nation Bureau