Gems And Jewellery Exports: ज्वैलरी सेक्टर को राहत, जुलाई के मुकाबले अगस्त में एक्सपोर्ट में आया सुधार

Gems And Jewellery Exports: रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिका, चीन, यूरोप और अन्य देशों की मांग में सुधार से रत्न एवं आभूषणों के निर्यात में सुधार हुआ है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gems And Jewellery Exports

Gems And Jewellery Exports( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gems And Jewellery Exports: देश से रत्न एवं आभूषणों का निर्यात अगस्त महीने में जुलाई की तुलना में 29.18 प्रतिशत बढ़कर 13,160.24 करोड़ रुपये (176.40 करोड़ डॉलर) पर पहुंच गया. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिका, चीन, यूरोप और अन्य देशों की मांग में सुधार से रत्न एवं आभूषणों के निर्यात में सुधार हुआ है. जुलाई में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 10,187.04 करोड़ रुपये या 135.85 करोड़ डॉलर का रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: शुरुआती तेजी के बाद आज गिरावट के साथ बंद हुआ मार्केट, सेंसेक्स 98 प्वाइंट लुढ़का  

सालाना आधार पर रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 38.84 फीसदी घटा
हालांकि, सालाना आधार पर रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 38.84 प्रतिशत घटा है. अगस्त, 2019 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 21,518.73 करोड़ रुपये या 301.83 करोड़ डॉलर रहा था. अगस्त में कट और पालिश किए हीरों का निर्यात 22.16 प्रतिशत घटकर 9,077.33 करोड़ रुपये (121.67 करोड़ डॉलर) रह गया. एक साल पहले समान महीने में यह 11,661.03 करोड़ रुपये (163.8 करोड़ डॉलर) का रहा था. सोने के आभूषणों का निर्यात अगस्त में 66.25 प्रतिशत घटकर 2,335.22 करोड़ रुपये या 31.30 करोड़ डॉलर रहा.

यह भी पढ़ें: 9 फीसदी लुढ़क सकती है भारत की अर्थव्यवस्था, इस इंटरनेशनल एजेंसी ने जताया अनुमान

एक साल पहले समान महीने में यह 6,919.28 करोड़ रुपये या 96.74 करोड़ डॉलर रहा था. अप्रैल से अगस्त की अवधि के दौरान रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 43.59 प्रतिशत घटकर 45,189.76 करोड़ रुपये (600.85 करोड़ डॉलर) रह गया. एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 80,116.65 करोड़ रुपये (1,147.81 करोड़ डॉलर) रहा था.

gold jewellery लेटेस्ट ज्वैलरी न्यूज जेम्स ज्वैलरी Gold Jewellery Export जेम्स ज्वैलरी एक्सपोर्ट Gems And Jewellery News Gems Jewellery Export Gems And Jewellery Latest Jewellery News Gems Jewellery Industry गोल्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट
      
Advertisment