Coronavirus (Covid-19): अप्रैल से जुलाई के दौरान भारत का सोने का इंपोर्ट 81 फीसदी घटा

Coronavirus (Covid-19): वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोविड-16 महामारी के बीच सोने की मांग में काफी कमी आई है, जिससे आयात घटा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Import

सोने का आयात (Gold Import) ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): देश का सोने का आयात (Gold Import) चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई की अवधि में 81.22 प्रतिशत घटकर 2.47 अरब डॉलर या 18,590 करोड़ रुपये रह गया. सोने का आयात देश के चालू खाते के घाटे (CAD) को प्रभावित करता है. वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) के आंकड़ों के अनुसार कोविड-16 महामारी (Coronavirus Epidemic) के बीच सोने (Gold Rate Today) की मांग में काफी कमी आई है, जिससे आयात घटा है.

Advertisment

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में सोने का आयात 13.16 अरब डॉलर या 91,440 करोड़ रुपये रहा था. इसी तरह चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में चांदी का आयात भी 56.5 प्रतिशत घटकर 68.53 करोड़ डॉलर या 5,185 करोड़ रुपये रह गया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 2 दिन में 30 पैसे बढ़ गया पेट्रोल का दाम, फटाफट चेक करें आज की रेट लिस्ट

इंपोर्ट घटने से व्यापार घाटे में आई कमी
सोने-चांदी (Gold Silver Rate Today) के आयात में कमी से देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिली है. आयात और निर्यात का अंतर व्यापार घाटा कहलाता है.अप्रैल-जुलाई के दौरान व्यापार घाटा कम होकर 13.95 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 59.4 अरब डॉलर था. पिछले साल दिसंबर से सोने का आयात लगातार घट रहा है. मार्च में सोने का आयात 62.6 प्रतिशत, अप्रैल में 99.93 प्रतिशत, मई में 98.4 प्रतिशत और जून में 77.5 प्रतिशत घटा. हालांकि, जुलाई में सोने का आयात 4.17 प्रतिशत बढ़कर 1.78 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 1.71 अरब डॉलर रहा था.

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया पायलटों के वेतन में होगी कटौती, गैर उड़ान स्टाफ पा सकते हैं डीए

सालाना आधार पर 800 से 900 टन सोने का आयात करता है भारत
भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग पूरा करता है. सालाना आधार पर भारत 800 से 900 टन सोने का आयात करता है. अप्रैल-जुलाई के दौरान रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 66.36 प्रतिशत घटकर 4.17 अरब डॉलर रह गया. जनवरी-मार्च की तिमाही के दौरान भारत ने 60 करोड़ डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 0.1 प्रतिशत का चालू खाते का अधिशेष दर्ज किया. एक साल पहले समान अवधि में 4.6 अरब डॉलर या जीडीपी के 0.7 प्रतिशत के बराबर चालू खाते का घाटा दर्ज हुआ था.

India Gold Import Bullion News Today Latest Gold News लेटेस्ट गोल्ड सिल्वर न्यूज इंडिया गोल्ड इंपोर्ट लेटेस्ट बुलियन न्यूज गोल्ड रेट टुडे Gold Rate Today गोल्ड इंपोर्ट Latest Gold Silver News Gold Import Latest Bullion News लेटेस्ट गोल्ड न्यूज
      
Advertisment